Bihar Police: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के इस वीडियो क्लिप में क्या है खास, जिसे बिहार पुलिस ने शेयर कर कही मदद की बात

15
Bihar Police:  फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के इस वीडियो क्लिप में क्या है खास, जिसे बिहार पुलिस ने शेयर कर कही मदद की बात

Bihar Police: फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के इस वीडियो क्लिप में क्या है खास, जिसे बिहार पुलिस ने शेयर कर कही मदद की बात

समस्तीपुर: किसी भी चीज के प्रचार-प्रसार को विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जाता है। कोई टीवी के माध्यम से, तो कोई बड़े हस्तियों के जरिए तो कोई अन्य माध्यमों से अपनी बातों/उत्पादों एवं अन्य चीजों का प्रचार-प्रसार करता है। हकीकत भी है कि प्रचार जितना आकर्षक होता है, उस चीज के प्रति लोगों का झुकाव कुछ अधिक होता है। बिहार के समस्तीपुर की पुलिस भी आमजन के हितार्थ अपने संदेशों से प्रचार के लिए एक अनोखा इंडिया लेकर मैदान में उतरी है।

दरअसल, समस्तीपुर पुलिस अधिक से अधिक लोगों की मदद करना चाहती है, वह फ्रेंडली बनना चाहती है और लोगों के बीच पुलिस की बनी एक अलग इमेज में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। इस कोशिश को धरातल पर उतारने के लिए वहां की पुलिस गजब की आइडिया के साथ लोगों के बीच पहुंची है। यानी बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट पर फिल्माए गए एक गाना के माध्यम से पुलिस लोगों को संदेश दे रही है कि अगर बाजार या हाट में कोई चीज खो जाये, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, उस चीज की बरामदगी के लिए पुलिस पूरी मदद करेगी।

तेजी से फैल रहा संदेश, मिल रहा लाभ

अनोखे अंदाज में अपने संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की समस्तीपुर पुलिस को सोच कारगर साबित हो रही है। एक ओर जहां संदेश वाला गाना वायरल होकर तेजी से फैल रहा है, तो आमजन भी उक्त संदेश से लाभ उठा रहे हैं। पुलिस से फ्रेंडली सहयोग मिलने से लोग काफी खुश है। साथ ही उनके मन में पुलिस के प्रति बनी नकारात्मक छवि भी साफ हो रही है। समस्तीपुर पुलिस गुम हुए मोबाइल समेत अन्य सामानों की बरामदगी कर सूबे में एक रिकॉर्ड ही कायम कर दी है। इस मामले में यहां की पुलिस अभी टॉप पर है। यही कारण है कि पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्ते मधुर हो रहे है।

संदेश के बीच में रणवीर और आलिया के गाने

समस्तपुर पुलिस जनहित में जारी अपने संदेशों के बीच में रणवीर सिंह एवं आलिया की जोड़ी पर फिल्म में फिल्माए गए गीत ‘यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना, झुमका गिरा रे …’ के माध्यम से जनता को यह अहसास कराना चाहती है कि वह (पुलिस) सहयोग करने को तत्पर है। आमजन खुलकर पुलिस के पास आये और अपनी बात रखें।

इस गीत के माध्यम से पुलिस यह संदेश दे रही है कि बाजार/हाट में अगर किसी का मोबाइल चोरी/गुम हो जाये, किसी सामान की चोरी हो जाये या झपटमार कोई सामान झपट कर फरार हो जाये, तो सीधे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस उक्त सामान को बरामद करने में सहयोग के लिए हर हमेशा तैयार है। ट्विटर समेत अन्य माध्यमों से वहां की पुलिस अपने उक्त संदेशों से जनता को अवगत करा रही है। खास बात यह कि संदेशों से आमजन को लाभ मिल भी रहा है। खबर है कि जनवरी 2023 से अबतक समस्तीपुर पुलिस गुम हुई 470 मोबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्तियों को सौंप चुकी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News