एक बार फिर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कश्मीर में दोबारा बनने जा रही है बीजेपी की सरकार

249

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन टूटने के बाद ही राजनीती में काफी हलचल का महौल बना पड़ा है. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी पार्टी के द्वारा समर्थन वापिस लेने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो चुका है. इसी के बीच रियासत में एक बार फिर से नई सरकार बनाने की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. ऐसी खबरे आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में दोबार वापसी करने को लेकर, अमरनाथ यात्रा के बाद एक बड़ा ऐलान कर सकती है.

PMMODI 2 -

पीडीपी के कई बागी नेता जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते है

जानकारी के अनुसार, पीडीपी के कई बागी नेता जल्द ही भाजपा के संग हाथ मिला सकते है. वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि पीडीपी के कई नेता बीजेपी में शामिल होने के लिए बैठे हुए है. बता दें कि साल 2016 में जब मुफ़्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया तब भी पीडीपी के दो बड़े नेताओं ने भाजपा में शामिल होने के लिए कहा था, पर उस दौरान बीजेपी द्वारा इस मामले को लेकर कोई खास टिप्पणी नहीं की गई थी.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 89 सीटें

पर इस बार भाजपा पार्टी इस बड़े राजनीती परिवर्तन को अंजाम देने को राजी नजर आ रहा है, फिलहाल उन्हें अमरनाथ यात्रा के खत्म होने का इंतजार है. ऐसे में यह भी मानना गलत नहीं होगा कि आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी का यह भी एक मास्टर स्ट्रोक प्लान है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कुल 89 सीटें है, वहीं अगर मौजूद दलों की स्थिति को देखा जाए तो पीडीपी के पास 28 सीटें है जो अभी तक सबसे ज्यादा है. वहीं भाजपा के पास 25, कांग्रेस के पास 12 और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 15 सीटें है. ऐसे में अगर राज्य में किसी भी पार्टी को अपनी सरकार बनानी है तो उनको कम से कम 44 सीटों की आवश्यकता पड़ सकती है. काफी समय से पीडीपी के विधायक भी महबूबा मुफ्ती की खुलकर खिलाफत कर चुके हैं. इसके अलावा 15 और विधायक भी पार्टी के मुखिया से नाराज बताए जा रहे है.

Modi -

यह भी पढ़ें: बीजेपी पार्टी से नाराज प्रभारी ओम माथुर, नौ महीने से एक भी बैठक में नहीं हुए शामिल

बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन में मंत्री रह चुके एक नेता ने कहा है कि, तीन साल सरकार में रहने के बाद कोई सत्ता से बाहर नहीं रहना चाहता, इसलिए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, अमरनाथ यात्रा के बाद अगस्त-सितंबर में पार्टी बड़ा ऐलान करेगी.