Begusarai Accident : सड़क पर नाचती मौत! बेगूसराय में आठ लोगों ने गंवाई जान, विजयादशमी के दिन सबसे ज्यादा हादसा

124
Begusarai Accident : सड़क पर नाचती मौत! बेगूसराय में आठ लोगों ने गंवाई जान, विजयादशमी के दिन सबसे ज्यादा हादसा

Begusarai Accident : सड़क पर नाचती मौत! बेगूसराय में आठ लोगों ने गंवाई जान, विजयादशमी के दिन सबसे ज्यादा हादसा

बेगूसराय : बेकाबू रफ्तार की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई। एसएच 55 पर मंझौल के पास दुर्गा पूजा विसर्जन में जा रहे बाइक सवार दो युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। इनकी पहचान मंझौल निवासी विजय सिंह के पुत्र रिशु कुमार और विपिन सिंह के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई।

बलिया में रफ्तार का कहर
इसके साथ ही बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के निकट एनएच 31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि सिंघौल निवासी छोटू कुमार अपने साथी के साथ बलिया दुर्गा पूजा मेला देखने गया था। वहां से लौटने के दौरान छोटू कुमार की मौत हो गई। विश्वकर्मा चौक एनएच 31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्त को कुचल दिया, इस घटना में नगर थाना क्षेत्र के चट्टी रोड निवासी धीरज कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।

बछवाड़ा और तेघड़ा में मातम
विजयादशमी की शाम बछवारा थाना क्षेत्र के फतेह गांव के समीप भी ट्रक ने एक महिला शनिचरी देवी को ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैटी गांव के निकट एनएच 28 पर तेज रफ्तार कार ने दिलीप सिंह को कुचल दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।

बोलेरो ने दो जगहों पर मारी ठोकर
मेला देखने जाते वक्त एक तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने राटन और डरहा दो जगह अलग-अलग झुंड में कई लोगों को ठोकर मार दिया। इस घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राटन स्कूल के नजदीक राटन पासवान मुहल्ला निवासी सुमित पासवान, ऋषिदेव पासवान और वशिष्ठ पासवान को एक अनियंत्रित बेलोरो ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे सभी लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद लोगों का हंगामा
लोगों ने बताया कि परिहारा से बखरी की ओर बोलेरो जा रही थी, गाड़ी इतनी अनियंत्रित थी कि वो डरहा में भी ध्यानचक्की गांव के एक युवक को धक्का मार दी। इस घटना में राटन गांव में बोलेरो की ठोकर से घायल सुमित पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर बखरी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। एक अन्य घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में घटी जहां सड़क हादसे में एक की मौत हो गई।

रिपोर्ट- संदीप कुमार

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News