BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बताया, क्यों विराट कोहली ने किया टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला

108


BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बताया, क्यों विराट कोहली ने किया टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला

गुरुवार का दिल करोड़ों भारतीय फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाला रहा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अचानक से ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी से हटने का ऐलान कर दिया। कोहली ने पोस्ट के जरिए बताया कि यूएई और ओमान में खेले जाने वाला टी-20 विश्व कप उनका आखिरी कैप्टन के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा। विराट के इस ऐलान के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है और उन्होंने विराट को भारत का सबसे सफल कप्तान बताया। वहीं, सचिव जय शाह ने खुलासा किया कि इसको लेकर उनकी कोहली से पिछले छह महीनों से बात चल रही थी। 

 

 

सौरव गांगुली ने कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर कहा, ‘विराट इंडियन क्रिकेट के लिए एक सच्चे एसेस्ट रहे हैं और उनकी टीम की अगुवाई शानदार तरीके से की है। वह सभी फॉर्मेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। भविष्य को ध्यान में रखते हुए को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हम टी-20 कप्तान के तौर पर विराट के शानदार प्रदर्शन के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। आने वाले विश्व कप के लिए उनको बेस्ट ऑफ लक और उम्मीद है कि वह इसी तरह से भारत के लिए खूब सारे रन बनाते रहेंगे।’ वहीं, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि इस फैसले को लेकर उनकी काफी समय से कोहली के साथ बातचीत चल रही थी। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के लिये हमारे पास स्पष्ट ‘रोडमैप है। वर्कलोड को देखते हुए और यह सुनिश्चित करते हुए कि बदलाव का दौर सहज रहे, विराट कोहली ने आगामी विश्व कप के बाद टी-20 इंटरनेशनल कप्तान के तौर पर हटने का फैसला किया है। मैं विराट और नेतृत्व समूह के साथ पिछले छह महीनों से चर्चा कर रहा हूं और फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया गया है। विराट बतौर खिलाड़ी और टीम के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य की योजनाओं में योगदान करना जारी रखेंगे।’

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में घर ही नहीं बाहर के भी शेर रहे हैं विराट कोहली, देखें भारतीय कप्तान के कमाल के आंकड़े

विराट ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं काफी भाग्यशाली रहा कि मुझे ना सिर्फ इंडिया, बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना का मौका मिला। मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर यात्रा में मेरा सपोर्ट किया। मैं यह उनके बिना नहीं कर सकता था- मेरे साथी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमिटी, मेरे कोच और हर वह भारतीय जिसने हमको जीत दिलाने के लिए प्रार्थना की। यह समझते हुए कि वर्कलोड एक महत्वपूर्ण चीज है और मेरे पिछले 8 से 9 साल से तीन फॉर्मेट खेलने और साथ में 5-6 साल से कप्तानी करने के वर्कलोड को देखते हुए, मुझे लगता है कि मेरे को खुद को स्पेस देना चाहिए ताकि मैं इंडियन क्रिकेट टीम की वनडे और टेस्ट में कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार रह सकूं। मैंने टी-20 कप्तान रहते हुए टीम को अपना सबकुछ दिया है और मैं आगै भी एक टी-20 बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करता रहूंगा। जाहिर तौर पर इस फैसला पर आने में मुझे काफी समय लगा। अपने करीबी लोगों, रवि भाई और रोहित जो कि मेरी लीडरशिप ग्रुप के अहम हिस्सा हैं इन सबसे बातचीत करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद मैं टी-20 कप्तानी छोड़ दूंगा। मैंने बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली,सेक्रेटरी जय शाह और सभी सिलेक्टर्स से इसको लेकर बात कर ली है। मैं आगे भी अपनी पूरी काबिलियत से इंडियन क्रिकेट और इंडियन टीम के लिए खेलना जारी रखूंगा।’

संबंधित खबरें



Source link