उत्तर प्रदेश में भड़के शिक्षामित्र।

947

सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन रद्द किये जाने के बाद शिक्षामित्रों का आंदोलन दूसरे दिन और ज्यादा उग्र हो गया। शिक्षामित्रों ने कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया तो कहीं तोड़फोड़ भी की।
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर की ओर कूच कर रहे शिक्षामित्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमे तीन दर्जन शिक्षामित्र घायल हो गए। बदायूं और अमेठी में एक-एक शिक्षामित्र ने खुदखुशी कर ली है तो प्रदर्शनकारी शिक्षामित्र बीएसए ऑफिस में पेड़ पर चढ़ गया जिससे प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गए। कई जिलों में राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के आवासों का घेराव भी किया गया।

गोरखपुर में लाठीचार्ज
गोरखपुर में करीब दस हजार शिक्षामित्रों ने सुबह गोरखनाथ मंदिर की ओर कूच कर दिया। भारी पुलिस बल लगाकर धर्मशाला पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। पुलिस ने पानी की बौछार की लेकिन तब भी शिक्षामित्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इस पर आंदोलनकारियों ने बसों पर किया पथराव कर दिया जिससे कई बसों के शीशे टूटे। लाठीचार्ज में दो दर्जन शिक्षामित्र घायल हो गए। एक दर्जन से ज्यादा महिला शिक्षामित्र बेहोश हो गई।

जहर खाकर जान दी
बदायू में समायोजन रद्द होने से आहत शिक्षामित्र ने जहर खा लिया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता उसने डैम तोड़ दिया। वह उसावां के राजा का नगला गाँव का रहने वाला था।

इलाहाबाद में प्रदर्शन
इलाहबाद में शिक्षामित्रों ने बेसिक शिक्षा मुख्यालय और उपमुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया । तकरीबन एक हजार की संख्या में जुटे शिक्षामित्रों में काफी संख्या में महिलाएं भी थी।

कार्यालय घेरने की कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जनसम्पर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे है। शिक्षामित्रों को पुलिस ने रोका। यहाँ आंदोलन की घोषणा की।

मेरठ में आंदोलन जारी
समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन आंदोलन जारी रखा। कमिश्नरी पार्क में धरना दिया और सड़क पर मानव श्रखंला बनाई। बिजनौर में शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यलय पर ताला लगा दिया और शामली में एक महिला बेहोश हो गई।

ब्रज क्षेत्र में आंदोलन जारी
आगरा में शिक्षामित्रों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। एक शिक्षामित्र ने खून से सरकार को खत लिख दिया। मथुरा में ऊर्जा मंत्री के आवास पर शिक्षामित्रों ने हल्ला बोला। यहाँ धरने पर बैठे शिक्षामित्रों में एक महिला बेहोश हो गई।