Baghpat Accident: Eastern Peripheral Expressway पर आपस में टकराईं 18 गाड़ियां, कई घायल

268


बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. यूपी के बागपत में घने कोहरे के कारण 18 से ज्यादा गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. इस सड़क हादसे में कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

बता दें कि आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों को कोहरे की घनी चादर ने ढक रखा था. जिसके कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी. इस वजह से ही 18 से ज्यादा गाडियां उत्तर प्रदेश के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकरा गईं.

हादसे के बाद यूपी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. अब पुलिस घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना पहुंचा रही है. जिससे वो अपने घर के सदस्य के चोटिल होने के बारे में जान सकें.

गौरतलब है कि नया साल 2021 शुरू होने के साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से यातायात की रफ्तार धीमी हो गई.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में 3-5 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के क्षेत्र में बर्फ गिरने के आसार भी हैं. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने अनुमान जताया है.





Source link