B.R Ambedkar Death Anniversary: राष्ट्र के लिए आंबेडकर ने जो सपने देखे, हम उन्हें पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध: PM नरेंद्र मोदी

169


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर (BR Ambedkar) को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं.

64 साल पहले हुआ था निर्वाण
भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं देश के दलित आदर्श बाबा साहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर, 1956 को हुआ था.

प्रधानमंत्री ने इस तरह किया याद
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को याद करता हूं। उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं.’

 

डॉक्टर आंबेडकर के निर्वाण दिवस के मौके पर देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. यूपी में कुछ राजनीतिक दलों ने पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इन कार्यक्रमों के दौरान बाबा साहब के संकल्प को दोहराया गया.

LIVE TV
 





Source link