Azaan vs Hanuman Chalisa विवाद पर बोले Anup Jalota- दोनों बहुत मधुर हैं, बस शोर मत कीजिए

126


Azaan vs Hanuman Chalisa विवाद पर बोले Anup Jalota- दोनों बहुत मधुर हैं, बस शोर मत कीजिए

लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान बजाने (Hanuman Chalisa vs Azaan) को लेकर हो रहा विवाद और भी गहराता जा रहा है जो अब देश के कई शहरों में जा पहुंचा है। साधु-संतों और नेताओं की बयानबाजी के बाद अब इसमें फिल्म इंडस्ट्री की भी एंट्री हो चुकी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर अल्टीमेटम दिया था और कहा था कि इसे हटाया जाए। अगर नहीं हटाया गया तो मनसे के कार्यकर्ता भी मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं महंत बालकदास ने भी कहा था कि अगर लाउडस्पीकर पर अजान देना सही माना जाता है तो फिर हनुमान चालीसा भी लाइडस्पीकर पर क्यों नहीं हो सकती। अब इस बढ़ते विवाद पर भजन सिंगर अनूप जलोटा (Anup Jalota) का बयान आया है।

अनूप जलोटा बोले- दोनों जरूरी, पर तेज आवाज नहीं

गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अनूप जलोटा ने अजान के बदले हनुमान चालीसा को लेकर कहा कि हमारे यहां अजान और हनुमान चालीसा दोनों को ही संगीत के जरिए प्रस्तुत किया जाता है। ये दोनों ही सुरीले हैं। जहां अजान में सुर बसते हैं तो वहीं कान्हा भी बांसुरी से तान लगाते हैं। अनूप जलोटा ने आगे कहा कि अजान और हनुमान चालिसा दोनों का ही महत्व है, पर वह तेज आवाज के पक्ष में नहीं हैं।
Loudspeaker Controversy : योगी, उद्धव, राज उलझ रहे; 17 साल पहले बच्ची की चीख दबाने वाले लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था बड़ा फैसला
पढ़ें: Azaan Row: सोनू निगम के बाद Anuradha Paudwal ने उठाए सवाल, कहा- मैं इस्‍लाम के ख‍िलाफ नहीं लेकिन भारत में ही ऐसा क्‍यों

भजन तेज आवाज में बजाया जाए तो किसी को भी तकलीफ होगी
उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद या गुरुद्वारा और चर्च ही क्यों न हो, कहीं भी तेज आवाज नहीं होनी चाहिए। अनूप जलोटा ने कहा कि आवाज उतनी ही हो, जो मधुर लगे और किसी को भी कोई तकलीफ न हो। अनूप जलोटा ने फिर अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें भजन गाना पसंद है। लेकिन वह भजन तेज आवाज में गाने लगें या भजन को तेज आवाज में बजा दिया जाए तो किसी को भी तकलीफ हो सकती है।

अनूप जलोटा ने की योगी आदित्यनाथ की तारीफ

अनूप जलोटा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी के राज में गोरखपुर की पूरी तस्वीर बदल गई है। हर तरफ गोरखपुर का नाम हो रहा है। अनूप जलोटा ने कहा कि वह 40 साल से गोरखपुर को देख रहे हैं। उनका यहां से गहरा नाता है। लेकिन अब इसकी पूरी शक्ल बदल चुकी है। अनूप जलोटा ने आगे कहा कि अगर बाहर से किसी को गोरखपुर ले आएं तो यह शहर उसे पहचान में ही नहीं आएगा।



Source link