Ayushman Bharat: सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज का बढ़ाया दायरा, अब आपको इन बीमारियों के इलाज में भी मिलेगा फायदा

63

Ayushman Bharat: सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज का बढ़ाया दायरा, अब आपको इन बीमारियों के इलाज में भी मिलेगा फायदा

हाइलाइट्स

  • केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना (ABY) में बड़ा बदलाव किया गया है।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों का फ्री इलाज किए जाने की कोशिश की जा रही है।
  • हेल्थ बेनिफिट पैकेज का रिवाइज वर्जन जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली
PMJAY News: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना (ABY) में बड़ा बदलाव किया गया है। हेल्थ बेनिफिट पैकेज में कई हेल्थ पैकेज के रेट 20 फ़ीसदी से 400 फ़ीसदी तक बढ़ा दिए गए हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) में यह बदलाव हाल में ही हुआ है। देश भर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY) लागू करने वाली अपेक्स बॉडी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने यह जानकारी दी है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों का इलाज किए जाने की कोशिश की जा रही है। आयुष्मान भारत योजना में शामिल 400 हेल्थ पैकेज के रेट रिवाइज कर दिए गए हैं और ब्लैक फंगस जैसी बीमारियों के लिए नया मेडिकल मैनेजमेंट पैकेज भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: विवेक गुप्ता ने फाइनेंस मैनेजर की नौकरी छोड़ी, घर-घर मीट-मछली पहुंचाकर बन गए अरबपति

मनसुख मांडवीय ने कहा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने इस बारे में कहा, “मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हेल्थ बेनिफिट पैकेज का रिवाइज वर्जन जारी कर दिया गया है और इससे आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों को ab-pmjay के लाभार्थियों को बेहतर इलाज मदद कर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। ओंकोलॉजी के लिए रिवाइज्ड पैकेज की मदद से देश में कैंसर के मरीजों को काफी मदद मिलने की उम्मीद है। ब्लैक फंगस जैसी नई बीमारी के लिए पैकेज जोड़े जाने की वजह से देश के लोगों को काफी फायदा हो सकता है। मुझे लगता है कि हेल्थ बेनिफिट पैकेज में किए गए बदलाव से निजी अस्पतालों को गरीब लोगों का इलाज करने में सुविधा होगी और इससे लाभार्थियों को अपनी जेब से कोई रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी।”

बेहतर बनेगी PMJAY स्कीम
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आर एस शर्मा ने कहा कि अथॉरिटी आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी पक्षों से बातचीत कर इसे बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। हेल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों को रिवाइज करना इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत के बाद से ही इसमें लगातार अधिक से अधिक बीमारियां कवर की जा रही हैं और नए पैकेज जोड़े जा रहे हैं। इसके साथ ही बीमारियों के इलाज में खर्च होने वाली रकम से संबंधित पैकेज में बार-बार सुधार किया जा रहा है जिससे लोगों को अपनी बीमारी का इलाज कराने में सुविधा हो।

यह भी पढ़ें: सीएनजी-पीएनजी के बाद अब रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए अब क्या हो गया है रेट

LIC सरल पेंशन प्लान, जिंदगी भर पेंशन समेत और क्या फायदे

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News