Ayushman Bharat Scheme: PM Modi ने Jammu-Kashmir के लोगों के लिए लॉन्च की आयुष्मान भारत योजना

406


श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोगों को मुफ्त इलाज का बड़ा तोहफा दिया. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को लॉन्च किया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया.

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को लॉन्च करने के बाद कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोगों को बधाई देता हूं. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का प्रशासन अच्छे से काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के प्रत्येक नागरिक को 5 लाख रुपये तक का फ्री स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. हम देखते हैं कि परिवार के किसी एक सदस्य को अगर गंभीर बीमारी हो जाती है तो वो परिवार गरीबी के चक्कर में फंस जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि आप देशभर के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल में आप इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे क्योंकि वहां ये स्कीम लागू नहीं है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp जल्द लाएगा नया फीचर, फिर 1 अकाउंट से चलेंगे कई डिवाइस

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लोगों ने यहां के लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है. हर तबके के लोगों ने जिला विकास परिषद के चुनाव में बड़ी संख्या में निकलकर वोट डाला. जो लोग चुनकर आए हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं. जो नहीं जीते मैं उनसे कहता हूं कि आप लगातार लोगों की सेवा करते रहें. लोकतंत्र में यही होता है.

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के इस चुनाव ने ये भी दिखाया है कि देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है. लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि दिल्ली में कुछ लोग दिन-रात मुझको कोसते रहते हैं, गाली देते रहते हैं और लोकतंत्र सिखाते रहते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के 1 साल के भीतर ही जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय चुनाव भी हो गए.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लोकतंत्र सिखाने वाले लोग जहां राज कर रहे हैं, वहां सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद अभी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं हो पाए हैं. ये लोग वहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने ही नहीं देते हैं. मैं पांडिचेरी की बात कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें- किसानों को नहीं मिली फसल की लागत! यहां सिर्फ 30 पैसे प्रति किलो बिका टमाटर

जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग से पहले जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई योजनाएं चल रही हैं. हम यहां का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में भेजने से पहले मुझसे यही कहा था.

बता दें कि इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के गुवाहाटी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य के क्षेत्र का इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए नए अस्पताल बनेंगे. अब जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को फ्री में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि विकास की गति को तीव्र होना चाहिए और हर व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए. 5 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास हुआ है.

LIVE TV





Source link