ATS अलर्ट मोड पर, गैंगस्टर के टेरर लिंक को लेकर सात जिलों पर आई आफत | After NIA, ATS Alert Mode In Seven Districts Of Rajasthan Report Sourt For Terror Link Of Gangster From | News 4 Social

8
ATS अलर्ट मोड पर, गैंगस्टर के टेरर लिंक को लेकर सात जिलों पर आई आफत | After NIA, ATS Alert Mode In Seven Districts Of Rajasthan Report Sourt For Terror Link Of Gangster From | News 4 Social

ATS अलर्ट मोड पर, गैंगस्टर के टेरर लिंक को लेकर सात जिलों पर आई आफत | After NIA, ATS Alert Mode In Seven Districts Of Rajasthan Report Sourt For Terror Link Of Gangster From | News 4 Social

ATS Alert Mode: गैंगस्टर व उनके गुर्गों के टेरर लिंक को लेकर एनआईए के बाद प्रदेश की एटीएस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जयपुर शहर सहित प्रदेश के सात जिलों में एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई का एटीएस ने लेखा-जोखा मांगा है।

जयपुर. ATS Alert Mode: गैंगस्टर व उनके गुर्गों के टेरर लिंक को लेकर एनआईए के बाद प्रदेश की एटीएस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। जयपुर शहर सहित प्रदेश के सात जिलों में एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई का एटीएस ने लेखा-जोखा मांगा है। एटीएस जयपुर के पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह की ओर से जयपुर और जोधपुर पुलिस आयुक्त के साथ अलवर, चूरू, धोलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है। पत्र में एनआईए की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है।

कानून व्यवस्था के लिए तैनात था पुलिस का जाब्ता
प्रदेश में हुई एनआईए की रेड के दौरान राजस्थान पुलिस की ओर से भी जाब्ता उपलब्ध करवाया गया था। लेकिन यहां पर पुलिस की भूमिका कानून व्यवस्था बनाए रखने की ही रही। सूत्रों के अनुसार अपराधियों व उनके परिजन से हुई पूछताछ में पुलिस सहभागी नहीं रही। लेकिन एटीएस ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से यह जानकारी मांगी है कि पूछताछ में क्या सामने आया। इसके अलावा वहां से क्या बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें

गहलोत सरकार की ‘झंझट’ बने झाझड़िया

लॉरेंस गिरोह से जुड़े अपराधियों पर विशेष नजर
एटीएस की लॉरेंस गिरोह से जुड़े अपराधियों पर टेरर लिंक को लेकर विशेष नजर है। संपत नेहरा, गोल्डी बराड़ जैसे अपराधियों व इनसे जुड़े लोगों पर गहरी नजर रखी जा रही है। एटीएस ऐसे अपराधियों की नामी-बेनामी संपत्तियों का भी ब्योरा एकत्र करवा रही है।

यह अपराधी रहे एनआईए के निशाने पर
एनआईए की टीम के निशाने पर अलवर जिले का गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन, जोधपुर में लारेंस के गुर्गे अरविंद और सुरजीत, सादुलशहर में प्रवीण कुमार, नवनीत अग्रवाल, अनूपगढ़ में अजयसिंह, चूरू में गैंगस्टर कपिल पंडित सहित कई अपराधी टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए के निशाने पर है। इनके घरों पर मारे गए छापे में एनआईए को मोबाइल, लैपटॉप सहित कई दस्तावेज मिले हैं।

यह भी पढ़ें

कॉलेज का कहकर निकला आईटीआई का छात्र…फिर हुआ कांड और हाईवे पर लग गया जाम

इनका कहना है….
एनआईए के छापे के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया गया था। एनआईए टीम की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है। लॉरेंस गिरोह से जुड़े अपराधियों की टेरर फंडिंग को लेकर लगातार नजर रखी जा रही है।
शांतनु कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, एटीएस, जयपुर

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News