Assembly Election: एक्टर-सांसद समेत BJP ने इन बड़े चेहरों पर खेला दांव, जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

123


नई दिल्ली: 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों (Assembly Election 2021) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है. बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए ‘मेट्रो मैन’ समेत स्वपन दास गुप्ता, बाबूल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी और एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को भी टिकट दिया है. 

बंगाल में इन लोगों को मिला टिकट

बीजेपी नेता अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘बंगाल (Bengal Assembly Election) में परिवर्तन की लहर है और 200 से ज्यादा सीटें हम जीतेंगे. बंगाल में थर्ड फेज के लिए 30 सीट हैं, हम 27 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. साथ फोर्थ फेज में 44 सीटे हैं, जिसमें हम 36 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं.’ बीजेपी ने अर्थशास्त्री अशोक लाहिरी को अलीपुरदुआर से टिकट दिया है. जबकि तारकेश्वर सीट से स्वपन दास गुप्ता और बाबुल सुप्रियो को टॉलगंज से टिकट दिया गया है. 

इसी तरह पंचपुरा सीट से लॉकेट चटर्जी, उद्घट्टा सीट से निशीथ प्रणामिक, चंडिताला से यश दास गुप्ता, कासबा से डॉ. इंद्रनील खान, हावड़ा से तनुश्री चक्रवर्ती, दक्षिणपुर से अंजना बासु, सुब्रह दक्षिण से रंति देव सेन गुप्ता और सिंघुर सीट से रवींद्र नाथ भट्टाचार्य पर दाव खेला गया है. इसमें राजीव बनर्जी का नाम भी शामिल है जो हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी में आए हैं. वे डोमजुर से चुनाव लड़ेंगे.

तमिलनाडु में इन बड़े लोगों पर लगा दाव

तमिलनाडु (Tamil Nadu Assembly Election) में बीजेपी 20 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें सबसे बड़ा नाम एक्ट्रेस खुसबू सुंदर का है जो थाउजैंड लाइट्स सीट से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन को धारापुरम सीट से टिकट दिया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने कोयंबतूर सीट से वानति श्रीनिवासन और मोडक्कुरूच्चि से सीके सरस्वती को टिकट दिया है. 

केरल में इन बड़े लोगों पर लगा दाव

केरल (Kerala Assembly Election) में बीजेपी गठबंधन के चलते सिर्फ 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने 112 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी है. इसमें सबसे बड़ा नाम ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन का है जिन्हें पलक्कड़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. इस लिस्ट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन का नाम भी शामिल है जिन्हें नेमोम सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा सुरेश गोपी को त्रिशूर से, डॉ. अब्दुल सलाम को तिरुर सीट से और पूर्व डीजीपी जैकब थॉमस को इरंजालकुडा से चुनावी मैदान में उतारा गया है. जबकि सांसद केजे अल्फोंस को कानीपल्ली सीट से टिकट दिया गया है.

असम में इन लेागों को मिला टिकट

असम (Assam Assembly Election) में तीसरे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी ने 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम चंद्र मोहन पटौरी का है, जिन्हें धर्मपुर विधान सभा सीट से टिकट दिया गया है. 

LIVE TV





Source link