बाढ़ ग्रस्त असम को इस लड़की ने दिया मुस्कुराने का मौका

402
http://news4social.com/?p=52793

असम में इस समय बाढ़ आयी हुई है लेकिन असम की एक बेटी खेल के पटल पर जलवा बिखेर रही है। जी हाँ वह हैं हिमा दास। आपको बता दें कि इससे पहले हिमा दास ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी आधी सैलरी दान करने का फैसला किया था। हिमा दास का यह 15 दिन के अंदर चौथा गोल्ड है। चेक रिपब्लिक में गुरुवार को इन्होने यह पदक महिलाओं की 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जीता।

Assam 1 -

गौरतलब है कि इस समय चेक रिपब्लिक में टबोर एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता चल रही है। भारतीय रनर हिमा दास इस प्रतियोगिता में अपना व्यक्तिगत चौथा गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते हिमा दास के प्रदर्शन को समाचारों में जगह नही दी गयी, लेकिन जैसे ही वर्ल्ड कप खत्म हुआ मीडिया की नज़रे हिमा दास के प्रदर्शन पर पड़ी।

आपको बता दें कि हिमा दास की उम्र 19 साल ही है। इस बीच हिमा दास असम में आयी बाढ़ प्रभावित पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आयी। उन्होंने मंगलवार को इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में राज्य में बाढ़ के लिए अपनी आधी सैलरी दान कर दी।

चारों गोल्ड मेडल:

इस साल की अपनी पहली प्रतिस्पर्धा 200 मीटर दौड़ में असम जो धावक ने 2 जुलाई को पोलैंड में पॉज़्नान एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में गोल्ड मेडल 23.65 सेकंड के साथ जीता। इसके बाद पोलैंड में 7 जुलाई को 23.97 सेकंड के समय के साथ दास ने केनो एथलेटिक्स मीट में अपना दूसरा 200 मीटर का गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद 13 जुलाई को चेक गणराज्य में कल्दनो एथलेटिक्स मीट में 23.43 के समय के साथ अपना तीसरा 200 मीटर का स्वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें: कुरान बांटने के फैसले पर आया नया मोड़, हुआ यह खुलासा

चौथा गोल्ड मेडल उन्होंने बुधवार को जीता।

हिमा की वैसे पसंदीदा दौड़ 400 मीटर की है। अभी भी उन्हें वह क्वार्टर मील इवेंट और 200 मीटर दोनों में विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना बाकी है। विश्व चैंपियनशिप में 200 मीटर के लिए क्वालीफाई करने का समय 23.02 है जबकि 400 मीटर में क्वालीफाई करने का समय 51.80 है।