दरवाज़े पर खड़ी रही बारात, पुलिस दुल्हन को बिना फेरे बिदा कराकर थाने ले गयी

388

राजस्थान में आजकल लुटेरी दुल्हनों का केहर बरपा हुआ है. वहाँ दुल्हनें शादी की पहली रात ही सारा जेवर और नगदी लेकर फरार हो जाती हैं. अब इसी तरह का एक मिलता-जुलता मामला उत्तराखंड से आया है. नैनीताल के नज़दीक काठगोदाम गौला बैराज में बुधवार को एक शादी समारोह में बारात के पहुंचते ही पुलिस दुल्हन को हिरासत में लेकर चली गई. इस घटना से वहाँ मौजूद सभी लोग सकते में आ गए, लेकिन बाद में पता चला कि दुल्हन ने चार महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. और अब अपने घर वालों के इच्छा के मुताबिक शादी कर रही थी.

इस तरह पकड़ी गयी फरेबी दुल्हन

जानकारी के मुताबिक पुलिस पहले पति के प्रार्थना पत्र के आधार पर सर्च वारंट लेकर पहुंची थी. गिरफ्तारी के बाद दुल्हन को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद मजिस्ट्रेट ने दुल्हन को नारी निकेतन भेज दिया.

मुरादाबाद रेलवे के सामने कोतवाली निवासी सरदार जसवंत सिंह अपने बेटे सतनाम सिंह की बारात लेकर बुधवार को काठगोदाम गौला बैराज पहुंचे थे. अचानक वहां काठगोदाम थाने के एसएसआई संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स पहुंच गई. जिस वक़्त पुलिस वहाँ पहुंची लड़की सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर गई हुई थी. लड़की के आते ही पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया जिसके बाद युवती के माता-पिता भी उसके साथ चल दिए. पुलिस ने युवती को सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय के समक्ष पेश किया.

4 महीने की पहले की थी शादी

बताया जा रह है कि इस फरेबी दुल्हन ने गौजाजाली उत्तर निवासी सूबेदार पाल के बेटे दीपक कुमार पाल से तीन अक्तूबर 2017 को कोर्ट मैरिज की थी. दोनों ने अपने परिवार वालों से शादी की बात छिपाए रखी. जानकारी के अभाव में युवती के परिजनों ने उसकी शादी मुरादाबाद के युवक से तय कर दी थी. इस बात की जानकरी मिलते ही दीपक कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थनापत्र दे दिया कि उसकी पत्नी को परिजनों ने बंधक बना रखा है. उसकी पत्नी आने के लिए बार-बार एसएमएस कर रही है. सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले में मंगलवार को सर्च वारंट जारी कर दिया. बुधवार को वारंट काठगोदाम पुलिस को मिला.

दीपक कुमार पाल का कहना था कि दो साल पहले दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. इसके बाद दोस्ती हो गई. दोनों सिडकुल में काम करते थे. हंगामे के डर से दोनों ने शादी की बातें छिपाए रखी.

Arrested -

मर्ज़ी से कर रही थी शादी

लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने दीपक के साथ कोर्ट मैरिज की है. हालांकि उसने यह भी कहा कि यह शादी भी उसकी मर्ज़ी से हो रही थी लेकिन अब वह नारी निकेतन जाना चाहती है, शादी नहीं करना चाहती. इस मामले में मजिस्ट्रेट ने युवक से पूछा कि शादी के चार महीने बाद तक पत्नी को घर क्यों नहीं लेकर गए तो जवाब में लड़के ने कहा कि परिजनों ने उसे बंधक बना रखा था.

पति के पास नहीं, नारी निकेतन जाने की इच्छा

सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने बताया कि युवती दीपक कुमार पाल की वैधानिक पत्नी है. वह अपनी मर्ज़ी से नारी निकेतन गई है. जब लड़की अनुरोध करेगी तो उसका बयान कराया जाएगा. चूंकि लड़की और लड़के बालिग और शादीशुदा है इस कारण दूसरी शादी अवैध मानी जाएगी. हालांकि लड़की ने बयान दिया कि मुरादाबाद की शादी भी उसकी मर्जी से रही थी, नियमानुसार पुलिस ने अवैध शादी होने से रोक दिया है.