आंध्र प्रदेश में एक प्रत्याशी ने तोड़ दिया EVM

201

EVM मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित होने की ख़बरें अक्सर आती रहती हैं. अब एक प्रत्याशी को इतना गुस्सा आ गया की जनाब ने EVM मशीन ही उठा के पटक दी.

जी हाँ, ये खबर आंध्र प्रदेश की है. असल में आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ हो रहें है और जनसेना पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन गुप्ता ने EVM मशीन को फर्श पर पटक कर हंगामा खड़ा कर दिया.

बताया जा रहा है कि वो इसलिए नाराज़ थे क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा क्षेत्रों के नाम ठीक तरीके से प्रदर्शित नही किया गया था. और अचानक से उन्होंने EVM मशीन को उठा कर फर्श पर पटक दिया.

AndhraPradesh2 -

बताया जा रहा है कि इतना मसला होने के बाद वो भड़क उठे और पुलिस से कहासुनी करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने अचानक से EVM मशीन उठाया और उसे फर्श पर पटक दिया.

वैसे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रत्याशी मधुसूदन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वैसे आरोप ये भी है कि पुलिस के साथ भी मधुसूदन गुप्ता ने बदसलूकी की है.

अब वैसे भी चुनाव का मौसम है तो इस तरह की ख़बरें आती रहेंगी. चुनाव से सम्बंधित ऐसी ही खबरों को पढने के लिए जुड़े रहें news4social से.