Amit Shah: ‘अगले पांच साल BJP को जरूर दें, हमने जो कहा, वो किया’, प्रबुद्ध वर्ग से बोले अमित शाह

134

Amit Shah: ‘अगले पांच साल BJP को जरूर दें, हमने जो कहा, वो किया’, प्रबुद्ध वर्ग से बोले अमित शाह

लखनऊ: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा आज जो मुद्दा चुनाव में लेकर निकली है, उसमें भाजपा कम जनता अधिक शामिल है। एजेंडा यूपी को समृद्धशाली, शिक्षित, सांस्कृतिक नेतृत्व प्रदान करने का है। यूपी देश, इतिहास और सांस्कृतिक धारा-प्रवाह का हिस्सा रहा। राजनीतिक अस्थिरता के चलते उत्तर प्रदेश बीमारू राज्यों की श्रेणी में आ गया था। 2013 तक देश की वाह्य और आंतरिक सुरक्षा खतरे में थी और उस समय सरकार में पालिसी पैरालिसिस की स्थिति थी। तब भाजपा ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया। उस समय मुझे उत्तर प्रदेश की राजनिति से प्रत्यक्ष सामना हुआ।

शाह ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद उत्तर प्रदेश के विकास में सबसे बड़ी समस्या थी राज्य सरकार, जब भी कोई योजना भेजी जाती, वह वोटों के तुष्टिकरण की भेंट चढ़ जाती थी। हाल ही में मोदी जी ने दो ऐसी सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी आयु मुझसे अधिक थी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल भारतीय जनता पार्टी को जरूर दें, हमने जो कहा, वो किया; संवेदनशील सरकार का वादा किया था, वो पूरा किया। जनता के आशीर्वाद से जब सरकार चलाने का अवसर आया। आज हम घोषणा पत्र के 92.3% वादों को पूरा कर आपके सामने आए हैं।

योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
योगी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि आज सभी 80 जनपदों के उत्पाद तय हो चुके हैं और डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। पांच साल हमने राजनीतिक स्थिरता के साथ चलाने वाली सरकार दी। बाकी पार्टियों में राजनीतिक स्थिरता पीढ़ियों की है। पांच वर्षों में प्रदेश में 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए गए। 5 वर्षों में 5 एक्सप्रेसवे दिए और आगे हम सभी जिलों के बीच एक्सप्रेसवे बनाएंगे। आज हमारी सरकार ने 10 शहरों में मेट्रो का काम शुरू किया है। आज हमारी सरकार के इन्वेस्टमेन्ट समिट का नतीजा है कि 4 लाख 68 करोड़ के एमओयू साइन किए और आज तीन लाख करोड़ की योजनाएं शुरू जो चुकी हैं।

‘प्रबुद्ध वर्ग की जिम्मेदारी सिर्फ वोट देना नहीं, बल्कि वातावरण बनाने का है’
उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनी तो अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की नम्बर एक की अर्थव्यवस्था होगा। प्रबुद्ध वर्ग की जिम्मेदारी सिर्फ वोट देना नहीं, बल्कि वातावरण बनाने का है। आज गवर्नेंस के सभी इंडेक्स में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी को एक से तीन स्थान के बीच ला दिया है। 56 में से 44 केंद्रीय योजनाओं को लागू कर उत्तर प्रदेश अव्वल नम्बर पर है। राज्यसभा सांसद संजय सेठ के आवास पर प्रबुद्ध जन संवाद का आयोजन किया गया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News