क्या है जीएसटी ? क्या-क्या बदलाव हुए जीएसटी से?

656
क्या है जीएसटी ? क्या-क्या बदलाव हुए जीएसटी से?

जीएसटी बिल यानी ‘गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स’, जिसका मतलब ‘वस्तु एवं सेवा कर’ है । 3 अगस्त, 2016 को हमारे भारत देश में जीएसटी बिल पास किया गया । सरकार ने इसे 1 अप्रैल 2017 से विशेष क्षेत्रों मे लागू करने का निर्णय लिया मगर बाद में इसे 1 जुलाई, 2017 को लागू करने का फैसला किया गया। टैक्स भरने वालो के सामने जल्दबाजी के साथ सामने आये इस फैसले पर सरकार ने आशा जताई है कि इससे टैक्स देने वालों को काफ़ी सुविधा मिलेगी ।

क्या है जीएसटी?
सवाल यह उठता है कि टैक्स अब भी दे रहे थे और आगे भी देना है तो इस बिल के पास होने के बाद नया क्या होगा? साथ ही सवाल है जीएसटी आखिर है क्या? आसान भाषा में कहा जाए तो जीएसटी एक नया टैक्स होगा जो अब लगभग सभी वस्तुओं और सेवाओं पर लगेगा, साथ ही पहले जो भी टैक्स लगते थे, वे अब नहीं लगेंगे।
जीएसटी वस्तुओं और सेवाओं दोनों पर लगेगा। मौजूदा दौर में वैट सिर्फ वस्तुओं पर लागू होता है। जीएसटी दो स्तरों पर लगेगा। एक केंद्रीय जीएसटी होगा, जबकि दूसरा राज्य का।

क्या होगा फायदा जीएसटी का

जीएसटी लागू होने के बाद देश कि जनता को फायदा होगा क्योंकि जीएसटी बिल पारित होने से अब पूरे देश में एक ही रेट से टैक्स लगेगा और जाहिर है सम्पूर्ण देश पर जीएसटी लगेगा तो इसके अलावा कोई और टैक्स नहीं देना होगा और इससे पूरा देश एकीकृत बाजार में तब्दील हो जाएगा।

नया नहीं है जीएसटी
जी एस टी बिल, जिसे राजकीय तौर पर The Constitution (122nd Amendment ) GST Bill, 2014 के नाम से भी जाना जाता हैं। देश की कर व्यवस्था में यह स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा बदलाव व सुधार हैं, जिसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा। यह बिल लोक सभा द्वारा मई, 2015 में ही पास कर दिया गया था उसके बाद राज्य सभा द्वारा यह बिल 3 अगस्त, 2016 को पास किया गया।

अन्य ख़ास फायदे
केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और अतिरिक्त सीमा शुल्क को हटा देगा और राज्य स्तर पर वैट, मनोरंजन, और बिजली शुल्क जैसे शुल्कों को निहित कर देगा। केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी) खत्म हो जाएगा। प्रवेश शुल्क और चुंगी भी खत्म हो जाएगी। अलग-अलग टैक्स की बजाय एक टैक्स लगने की वजह से चीजों के दाम घटेंगे और आम उपभोक्ताओं को फायदा होगा। सरकार की टैक्स वसूली की लागत भी घट जाएगी।