रक्षा बजट में कटौती करके महिलाओं की मदद करना चाहते हैं अक्षय कुमार

364

फिल्मस्टार अक्षय कुमार आज कल अपनी नयी फिल्म “पैडमैन” के प्रमोशन में लगे हुए हैं. उनका पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो बीते सालों में उन्होंने सामाज औरे देश से जुड़ी फिल्में ही की हैं. फिर चाहे वो बेबी व एयरलिफ्ट हो, या गब्बर और हॉलिडे. उन्होंने देश से जुड़े मुद्दों पर ही फोकस रखा.

साल 2017 में उन्होंने शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए एक एप की सलाह दी थी. उनकी पहल को अमली जामा पहनाते हुए रक्षा मंत्रालय ने एक पोर्टल लांच किया था. आज कई सैनिक परिवारों को इस एप से मदद मिल रही है.

एक नयी पहल की मांग

एक बार फिर अक्षय कुमार कुछ ऐसा ही करना चाह रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि पहले उन्होंने सेना की मदद की थी. अब वो देश की महिलाओं के लिए सेना से मदद मांग रहे हैं. हाल ही में अक्षय ने कहा कि रक्षा बजट की कुछ राशि महिलाओं के सैनिटरी नैपकिन्स के लिए दे दी जाए.

अक्षय ने कहा “महिलाएं टैक्स फ्री सैनेटरी नैपकिन की मांग कर रहीं हैं, मगर मैं चाहता हूं कि यह पूरी तरह मुफ्त हो, क्योंकि महिलाओं की सेहत से जुड़ा यह बहुत गंभीर मामला है. सिर्फ रक्षा बजट में पांच प्रतिशत की कटौती कर महिलाओं को सरकार यह सौगात दे सकती है.”

Akshay kumar -

ज़ाहिर है कि जब अक्षय कुमार ये बात कह रहे हैं तो ज़िम्मेदार मंत्रालय इस बारे में ज़रूर सोचेगा. हमारी भी राय है कि महिलाओं के लिए इतनी ज़रूरी चीज़ को सबसे सस्ती दर पर उपलब्ध कराना चाहिए.

रिलीज़ से नही है परेशानी

महिला स्वच्छता और माहवारी पर आधारित अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ आगामी 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. अक्षय फिल्म में सोशल एक्टिविस्ट अरुनाचलम मुरुगनांथम का किरदार निभा रहे हैं. अरुनाचलम ने कम खर्च में नैपकिन बनाने की मशीन ईजाद कर महिलाओं को पैड्स की सुविधा प्रदान की. मगर इस फिल्म को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है.

दरअसल 25 जनवरी को ही संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ रिलीज़ हो रही है. इस पर अक्षय की राय है कि “फिल्मों के बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं है, यह बहुत बड़ा दिन है, बड़ा सप्ताह है, जिसमें बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रहीं हैं. हर किसी को अपनी फिल्म मनमुताबिक तिथि पर रिलीज करने का अधिकार है.” लेकिन उनसे इतर उनकी पत्नी और फिल्म की सह-निर्माता ट्विंकल खन्ना को इस टक्कर से परेशानी हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि ये दोनों ही फिल्मों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. इससे दोनों के बिज़नस पर असर पड़ेगा.

बता दें कि फिल्म के निर्देशक आर.बाल्की भी ट्विंकल से इत्तेफाक रखते हैं. बाल्की ने कहा ‘इंडस्ट्री में ऐसे टकराव समझदारी की नहीं बल्कि बेवकूफी की निशानी हैं.”