औरंगाबाद में हिंसक बवाल के बाद पटरी पर लौट रही है जिंदगी

232

कभी धर्म के नाम पर तो कभी सम्प्रदाय के नाम पर ,कभी लिंग के नाम पर तो कभी वर्ग के नाम पर हर दिन कोई न कोई नया विवाद , कोई नयी रंजिश या कोई नया हिंसक मामला देखने को मिलता है l धर्म ,वर्ग ,जाति और लिंग कम थे जो पानी के नाम पर भी हिंसक बवाल होने लगे है l ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के औरंगाबाद में l

क्या था पूरा मामला ?
महराष्ट्र के एक शहर औरंगाबाद में शुक्रवार को करीब रात 10 बजे पानी की अवैध पाइप लाइन काटने को लेकर बवाल भड़का l इस बवाल के बाद से ही देखते ही देखते औरंगाबाद का एक पूरा इलाका आग की चपेट में आ गयाl इस हिंसक विवाद में 2 लोगों ने अपनी जान गवाई और तकरीबन 60 के आस पास लोग जख्मी हुएl जिसके बाद से इस इलाके में धरा 144 लगा दी गयी है l आपको बता दें कि जब एक उपासना स्थल का अवैध पानी कनेक्शन काटा गया तब उसने सांप्रदायिक रंग ले लियाl

aurangabad hinsa 1 news4social -

धीरे -धीरे ही सही पटरी पर लौट रही है जिंदगी
आज बवाल के करीब 40 घंटे बीतने के बाद शहर का माहौल थोड़ा शांत बना हुआ हैंl पर अभी भी शहर में चारों तरफ पुलिस का कड़ा पहरा है l औरंगाबाद के इस भड़के हिंसा पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री रंजीत पाटिल ने कहा कि हिंसा की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया हैl शहर के चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात है l पुलिस की छानबीन का नतीजा यह हुआ कि हिंसा भड़काने के ज़िम्मेदार कुछ आसामाजिक तत्व धर लिए गए हैlआपको बता दें कि उन लोगों के पास से पुलिस ने कुछ धारदार हथियार बरामद किये है l पुलिस द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन में उन्होंने कुछ पेट्रोल बम और केरोसिन से सने बॉल्स बरामद किये है l 30 से 35 लोगों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है l गौरतलब है कि अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इन्टरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है l