मातृत्व भी पढ़ने की चाह नही रोक पाया, ज़मीन पर बैठकर दिया इम्तेहान

531

कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो पूरी दुनिया में वायरल हो जाती हैं. एक ऐसी ही तस्वीर है जो इस वक़्त पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है. 25 साल की अफगानिस्तानी महिला जहान ताब की एक तस्वीर को देखकर हर किसी के मुह से सिर्फ तारीफ और दुआ निकल रही है.

दरअसल अफगानिस्तान के डेकुंडी में रहने वाली जहान ताब ने ज़मीन पर बैठकर परीक्षा दी. वो निली शहर में नासिरखुसरो हायर एज्यूकेशन इंस्टिट्यूट में सोशल साइंस कोर्स के लिए परीक्षा देने आई थी. इस परीक्षा को कंकोर परीक्षा कहा जाता है. खास बात ये है कि वो परीक्षा देने के लिए अपने बच्चे के साथ आई थी. जो बार-बार रो रहा था तो वो धीरे से आवाज़ निकालकर उसे चुप करा रही थी.

यूनिवर्सिटी के लेक्चरर (जो उस वक्त मॉनिटर कर रहे थे) के मुताबिक, लड़की को बैठने के लिए सीट दी गई थी. लेकिन वो गोद में बच्चे को रखना चाहती थी, इसलिए उसने नीचे बैठकर परीक्षा दी. लेक्चरर ने परीक्षा के दौरान लड़की की तस्वीरें क्लिक कीं. जिसके बाद उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया. लेकिन उससे पहले ही ये तस्वीर वायरल हो चुकी थी. इन तस्वीरों को हज़ारों लोगों ने शेयर कर दिया था.

Inspritional Woman -

कई लोगों ने लड़की की खूब तारीफ की. वायरल ट्वीट में एक शख्स ने लिखा- ”अफगान महिलाएं अजेय हैं.”  कई लोगों ने जहान ताब को प्रेरणादायक बताया.

लेक्चरर ने CNN के बताया- ये बहुत शानदार पल था. परीक्षा देने आए सभी लोगों ने महिला की तारीफ की.  बता दें, जहान ताब के तीन बच्चे हैं. उसे परीक्षा देने के लिए 6 घंटे सफर करना पड़ा. उसे अब यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल चुका है. लेकिन उसके लिए अब सबसे बड़ी समस्या ट्यूशन फीस की है.

Etilatrooz Daily न्यूजपेपर की रिपोर्ट के मुताबिक, जहान ताब की शादी एक किसान से हुई है. शादी के बाद जहान ताब पढ़ाई जारी रखना चाहती है. पढ़ाई का खर्चा देने के लिए एक ब्रिटिश संस्था गोफंडमी सामने आई है.