एक्ने स्टार जेल लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

10289
एक्ने स्टार जेल लगाने के फायदे aur nuksan
एक्ने स्टार जेल लगाने के फायदे aur nuksan

एक्ने स्टार जेल लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं ? ( What are the advantages and disadvantages of applying acne star gel ? )

वर्तमान समय में हमारे स्वास्थ्य से संबंधित कई तरह के प्रोड्क्ट बाजार में उपलब्ध हैं. जिनमें से काफी तो ऐसे होते हैं. जिनके हमने नाम तो सुने होते हैं, लेकिन यह नहीं पता होता है कि इनका प्रयोग क्यों किया जाता है ? इनके प्रयोग से क्या फायदा होता है ? इनसे हमें क्या नुकसान होता है ? इसी कारण जिन में ऩए प्रोड़्क्ट के बारे में हम सुनते हैं. उनके बारे में जानने के हमारे मन में इच्छा पैदा होती है. इसी तरह के एक प्रोडक्ट की बात करें, तो लोगों के मन में सवाल होता है कि एक्ने स्टार जेल लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

c7406c9b 1f63 43b1 b29a 3e1ebdf5d83f -
एक्ने स्टार जेल

एक्ने स्टार जेल के फायदें-

अगर एक्ने स्टार जेल से होने वाले फायदे कि बात करें, तो यह हमारी त्वचा को साफ रखने के लिए उपयोग किया जाता है. इसके प्रयोग से हमारे चेहरे पर होने वाले मुंहासे से हमें छुटकारा मिल जाता है. जो हमारी सुंदरता को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. अगर इसको प्रय़ोग करने की मात्रा की बात करें, तो इसे डॅाक्टर की सलाह पर हमारे प्रभावित हिस्स पर उपयुक्त मात्रा में प्रय़ोग करना चाहिएं.

navbharat times -
मुहांसे

किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति इसे लेने से बचें-

किसी भी दवा के प्रयोग से पहले हमारे लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि अगर आपको कुछ बीमारी हैं, तो इस जेल के प्रय़ोग से बचने की सलाह दी जाती है. इसका कारण यह होता है कि ऐसा ना करने की स्थिति में हमें लाभ की तुलना में नुकसान या इसके साइड् इफेक्ट हो सकते हैं. अगर आप कुछ बीमारियों से ग्रस्त हैं. जैसे कि एलर्जी , बहरापन , डिप्रैशन , शुगर , लिवर रोग, ऑस्टियोपोरोसिस इत्यादी. ऐसे में सलाह दी जाती है कि इस जेल का प्रयोग ना करें. हालांकि अगर आपके डॅाक्टर को लगता है कि ऐसा करना उचित है, तो आप इनका प्रय़ोग कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक रोगी का लिंग या उम्र आदि के आधार पर स्वास्थ्य अलग अलग हो सकता है.

यह भी पढ़ें: पेट से जुड़ी सामान्य बीमारी इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम क्या है इसके लक्षण ?

इस दवा के निर्धारित मात्रा से अधिक प्रय़ोग करने पर हमारे शरीर के कुछ हिस्सों में हमें इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. इसके साइड् इफेक्ट्स की बात करें, तो रूखी त्‍वचा, मुंह में सूखापन, जलन और होठों का फटना शामिल है. अगर आपको कुछ भी असहज महसूस होता है, तो तुरंत अपने डॅाक्टर से सलाह , मशवरा करना चाहिएं. इसके साथ ही कुछ लोगों के सवाल होते हैं कि क्या इसके प्रयोग से हमें असंतुलित हार्मोनल की समस्या हो सकती है. आमतौर पर देखा जाता है कि इससे ऐसा कुछ भी नहीं होता है. डॅाक्टर द्वारा पहले से निर्धारित की गई मात्रा में इसका इस्‍तेमाल सुरक्षित है.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.