Adhir Ranjan Chowdhury: क्या पीएम के प्लेन में स्विमिंग पूल है? जानिए अधीर रंजन चौधरी के दावे की सच्चाई

158

Adhir Ranjan Chowdhury: क्या पीएम के प्लेन में स्विमिंग पूल है? जानिए अधीर रंजन चौधरी के दावे की सच्चाई

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी संसद से लेकर सड़क तक अपने बयानों को लेकर मशहूर हैं। संसद में कई बार पीएम मोदी उनकी खिंचाई भी करते हैं। आपको याद होगा कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वो किसी पार्टी में एक महिला के बगल में खड़े थे। लोगों ने उस तस्वीर पर काफी ट्रोल किया था। अधीर रंजन चौधरी से इसी को लेकर एक सवाल पूछा गया। उन्होंने जो जवाब दिया वो बिना सोचे समझे ही दे दिया। अधीर ने कहा कि पीएम के प्राइवेट विमान में स्विमिंग पुल है।

अभी तक कहीं भी ऐसा विमान नहीं
इस बात को सुनकर सभी लोग चौंक गए। क्या ऐसा भी कोई विमान हो सकता है जिसके भीतर स्विमिंग पुल हो। तो इसका जवाब है कि अभी तक विश्व में ऐसा कोई विमान है ही नहीं जिसमें स्विमिंग पुल हो। हां, ज्यादा से ज्यादा एक छोटा से जकूज़ी लगाया जा सकता है मगर ऐसा अभी तक है नहीं। तो सवाल ये उठता है कि इतना बड़ा लीडर ऐसी बिना सिर पैर का बयान कैसे दे सकता है। हालांकि जब ये बात सामने आई तो हमने भी सोचा कि जरा इसकी जानकारी जुटाई जाए कि क्या विश्व में किसी नेता के पास शायद ऐसा विमान हो। हो सकता है अधीर रंजन चौधरी ने उसी का विमान देखा हो और भूलवश वो पीएम मोदी का विमान बता बैठे हों। तो हमको ऐसा कोई विमान दूर दूर तक नहीं मिला।

Emirates airline कर रही ऐसे प्लेन पर काम
इंटरनेट खंगालने पर एक ऐसे प्लेन की जानकारी मिली। संयुक्त राष्ट्र अमीरात ने दुनिया के सबसे बड़े वाणिज्यिक विमान की योजना का खुलासा किया है। अभी ये बना नहीं है मगर इस योजना पर काम किया जा रहा है। इसकी तस्वीरें जो सामने आई हैं उसमें ये विमान अपने आपमे एक अजूबे की तरह नजर आ रहा है। ये ट्रिपल-डेकर APR001 विमान होगा। जिसमें एक स्विमिंग पूल, गेम्स रूम, जिम और पार्क शामिल है। 1 अप्रैल 2017 को Emirates airline ने ट्वीट कर इस विमान के बारे में जानकारी साझी की थी। जिसके बाद लोगों को इसके बारे में जानने की होड़ लग गई थी और लोग जल्दी-जल्दी से इसके किराए के बारे में जानना चाहते थे और इसमें सफर करना चाहते थे। लेकिन यहां भी एक लोचा है। इसका ट्वीट 1 अप्रैल को किया था और अगले दिन एक अप्रैल था। लोग इस बारे में ये कह रहे थे कि एयरलाइन ने अप्रैल फूल बनाया है।

पीएम मोदी का स्पेशल बोइंग विमान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए कस्टम मेड Boeing 777-300ER का इस्तेमाल करते हैं। बोइंग एक अमेरिकी कंपनी है जो कमर्शियल एयरक्राफ्ट से लेकर मिलिट्री एयरक्राफ्ट तक बनाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस Boeing 747-200B विमान का इस्तेमाल करते हैं उसे भी यही बोइंग कंपनी बनाती है। इस विमान से पहले भारत में प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के लिए Boeing 747 Jumbo Jet विमान इस्तेमाल होता था, जिसे अमेरिका दौरे के दौरान Refueling के लिए जर्मनी के Frankfurt Airport पर रुकना होता था। इस नए विमान में Refueling की जरूरत ही नहीं पड़ती यानी ये विशेष विमान नॉन स्टॉप दिल्ली से अमेरिका के लिए उड़ान भरता है।



Source link