जेल में होकर भी फेसबुक पर लाइव आये आसाराम बापू

665

शुक्रवार (27 अप्रैल )को नाबालिग से बलात्कार के मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू फेसबुक पर लाइव आये l आपको बता दें की फेसबुक पर लाइव आकर बापू ने अपना प्रवचन सुनाया ,अपने लाइव सेशन में आसाराम ने जेल से बहार आने का दावा करने लगा l मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसाराम के प्रवचन का ऑडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे फौरन सोशल प्लेटफॉर्म से हटवाया। वायरल ऑडियो में आसाराम ने अपने राजदार शिल्पी और शरद को भी जेल से आजाद कराने का दावा किया। ऑडियो क्लिप में आसाराम को कहते सुना गया कि वो पहले शरद और फिर शिल्पी को निकलवाएंगे। बाद में हम आ जाएंगे तुम्हारे बीच। आसाराम के इस प्रवचन के लिए पहले ही फेसबुक पेज पर सूचना जारी कर दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि 27 अप्रैल को जोधपुर जेल से शाम 6:30 बजे ऑडियो लाइव आने की संभावना है। कहा गया था कि प्रवचन को ‘मंगलमय’एप पर जरूर सुनें। बता दें कि आसाराम के मोबाइल एप का नाम ‘मंगलमय’ है।

Asaram Bapu 1 news4social -

जेल प्रशासन पर उठे सवाल

जोधपुर जेल में हुए इस घटना के बाद ,जेल प्रशासन पर सवाल उठाये जा रहे है l इस पूरी घटना पर जेल प्रशासन का कहना है कि आसाराम ने शुक्रवार की शाम साबरमती आश्रम के जदवानी निशांत नाम के शख्स से फोन पर तकरीबन 17 मिनट तक बात की थी। जेल प्रशासन ने शक जताया है कि हो सकता है कि इसी बातचीत को रिकॉर्ड कर उसे बतौर प्रवचन दिखाने की कोशिश की गई हो, और उसे ही फेसबुक पर लाइव चला दिया गया हो l
जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रमसिंह कर्णावत ने मीडिया से हुई अपनी बातचीत में बताया कि नियमों के मुताबिक बंदियों या कैदियों को एक महीने में किन्हीं दो नंबरों पर कुल 80 मिनट तक बात करने की इजाजत होती है। जिन नंबरों पर कैदी बात करना चाहता है, उनका पहले वेरिफिकेशन कराया जाता है और तब ही कैदी को उस नंबर पर बात करने की अनुमति दी जाती है l