आरूषि हत्याकांड में माता-पिता हुए बरी!

387
आरूषि हत्याकांड में माता-पिता हुए बरी!
आरूषि हत्याकांड में माता-पिता हुए बरी!

आरूषि हत्याकांड जिसने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया था। यह मामला पूरे देश में आग की तरह फैल गया था। मामलें में सीबीआई कोर्ट ने आरूषि के माता पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद दंपति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई गुरूवार को हुई, जिसमें माता-पिता को बरी कर दिया गया है। एक नजर खबर पर डालते हैं…..

आपको बता दें कि आरुषि-हेमराज मर्डर केस के आरोपी राजेश तलवार और नुपुर तलवार की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। बड़ी खबर ये है कि माता पिता को कोर्ट ने बरी कर दिया है।

kiuik -

सीबीआई कोर्ट ने सुनाया था उम्रकैद की सजा….

आपको बता दें कि गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने इस मर्डर केस में आरुषि के माता-पिता को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से ही दंपति फैसले का विरोध कर रहे थे, साथ ही दंपति ने फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

बड़ी राहत मिली माता पिता को….

आपको बता दें कि आरूषि के माता पिता शुरू से ही खुद को बेकसूर बताते नजर आ रहे थे, और यही कारण है कि हाईकोर्ट ने दोनों को बरी कर दिया है।

बहरहाल, मामलें में अब देखना ये होगा कि आरूषि का दोषी कौन है, इस तरह के कई बड़े सवाल खड़े होते है।