26 जनवरी को मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले

38
26 जनवरी को मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले

26 जनवरी को मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, गिर सकते हैं ओले



भोपाल। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की पूर्व संध्या मध्यप्रदेश में आसमान से अमृत बरसा। प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। दरअसल, इस समय पंजाब में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन (द्रोणिका) पंजाब से राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश होते हुए विदर्भ तक जा रही है। इससे बड़ी मात्रा में नमी आ रही है और बादल बन रहे हैं।

बीते दिन राजधानी भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे। शाम से बारिश का दौर शुरू हो गया। यहां रात 11.30 बजे तक 2.7 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई। देर रात तक पानी बरसता रहा। ग्वालियर में 1.2 मिमी, गुना में 1 मिमी बारिश हुई। रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर व सतना में भी बौछारें पड़ीं। कई जगह बूंदाबांदी होती रही। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री धार, खरगोन, उज्जैन और नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।

-भोपाल में तेज बारिश से सड़कें तरबतर हो गईं। मौसम में ठंडक घुल गई। कई स्थानों पर बार-बार बिजली गुल होती रही।

-भिण्ड जिले के गोहद, गोरमी और मेहगांव क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसल को नुकसान हुआ।

-ग्वालियर के डबरा में चने के आकार के ओले गिरे। तेज हवाओं और बारिश से सरसों व चना आदि की फसल प्रभावित हुई। मौसम ठंडा हो गया।

-विदिशा जिले के सिरोंज व रायसेन में कुछ स्थानों पर ओले गिरे। किसानों ने कहा कि फसल को नुकसान होगा।

चार-पांच दिन परिवर्तन नहीं

मौसम विभाग का कहना है कि बताया कि अगले 4-5 दिन मौसम इसी तरह रहेगा। अभी जो सिस्टम बने हैं, उनके असर से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है। गुरुवार को भी अनेक स्थानों पर बादल, हल्की बौछारों की स्थिति रहेगी। 28 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण 30 और 31 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बने रहने का पूर्वानुमान है।

यहां बारिश का शगुन

उज्जैन में आधी रात को बारिश हुई। टीकमगढ़, दमोह और छतरपुर में देर रात को झमाझम बरसात हुई। ऐसे ही राजगढ़, अशोकनगर, गुना, विदिशा और सीहोर में भी बौछारें पड़ीं।

28 व 29 को शीत लहर के आसार

इस सिस्टम के खत्म होने के बाद प्रदेश में 28 और 29 जनवरी से शीतल दिन और शीत लहर शुरू हो सकती है। कल से फिर कई जिलों में मध्यम और घना कोहरा भी छाने की चेतावनी जारी की गई है।

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर और भिंड में हल्की तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिले भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, अनूपपुर और शहडोल में कहीं-कहीं हल्की बारिश के चांस है।

3 उड़ानें प्रभावित, ट्रेनें भी हुईं लेट

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह कोहरे के चलते 3 उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा। वहीं घने कोहरे के चलते दिल्ली से भोपाल एवं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आने वाली लंबी दूरी की रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News