हिना खान की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, घर में 24 घंटे मास्क पहन परिवार को संभाल रही हैं ऐक्ट्रेस

91


हिना खान की पूरी फैमिली को हुआ कोरोना, घर में 24 घंटे मास्क पहन परिवार को संभाल रही हैं ऐक्ट्रेस

कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक कई फिल्मी और टीवी हस्तियों को कोविड-19 हो चुका है। अब ऐक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की पूरी फैमिली इसकी चपेट में आ गई है। संयोग से ऐक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनका पूरा परिवार (Hina Khan Entire Family Tests Coronavirus Positive) कोरोना से जंग लड़ रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और इस मुश्किल दौर का सामना करने के लिए सोसाइटी को एक पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है।

हिना खान ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने मास्क उतारा हुआ है, लेकिन उनके फेस पर उसका निशान बन गया है। इसलिए, क्योंकि वो घर में कोरोना से बचाव के लिए 24 घंटे मास्क पहन रही हैं और एक योद्धा की तरह अपने परिवार का पूरा ख्याल रख रही हैं।

मास्क पहन फैमिली का रख रही हैं ध्यान


ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘हार्श रिएलिटी: इन दिनों लाइफ और इंस्टाग्राम दोनों ही ज्यादातर अच्छी फोटोज और अच्छे विजुअल के बारे में हैं। लेकिन जब ये 2020×2 (2022) है तो मुझे लगता है कि वास्तविकता 2020 से दोगुनी कठिन है। जब फैमिली के सभी मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव हो जाएं और सिर्फ आपकी रिपोर्ट निगेटिव आए तो आपको 24×7 मास्क और सैनिटाइज़र के साथ तैयार रहना होगा और पूरे परिवार की देखभाल करनी होगी। ये कहना सेफ है कि पीछे निशान होंगे… ठीक उसी तरह जैसे मुझे 24/7 मास्क पहनने के बाद मिले हैं।’

समाज को दिया पॉजिटिव मैसेज
हिना ने अपने फैंस को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा है कि जब लाइफ में इस तरह की रुकावट आए तो एक निंजा योद्धा बन जाना चाहिए। कम से कम कोशिश तो जरूर करनी चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘मेरा ये पोस्ट आपको बताने के लिए है कि कोशिश ही काफी है। आइये हम सब इससे फिर से लड़ने की कोशिश करें। ये भी बीत जाएगा।’ ऐक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि ये सेल्फी उन्होंने बाथरूम में ली है। क्योंकि फैमिली में सभी कोविड पॉजिटिव हैं तो उन्हें हर समय मास्क पहनकर खुद का बचाव करना पड़ रहा होगा।

पिछले साल हिना को हुआ था कोरोना
बता दें कि पिछले साल हिना खान के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उस वक्त ऐक्ट्रेस जम्मू-कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं। पिता के निधन की खबर सुनकर वो अपनी मां के साथ आनन-फानन में मुंबई आई थीं। उस वक्त देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा था। ऐसे में हिना भी इसकी चपेट में आ गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि जब इस मुश्किल घड़ी में उन्हें अपनी मां के पास होना चाहिए था तो कोविड की वजह से वो एक कमरे में आइसोलेट थीं।





Source link