हार्दिक पांड्या का बैकअप बनने के लिए कितना तैयार शिवम दुबे? इन चीजों पर करना होगा काम

14
हार्दिक पांड्या का बैकअप बनने के लिए कितना तैयार शिवम दुबे? इन चीजों पर करना होगा काम


हार्दिक पांड्या का बैकअप बनने के लिए कितना तैयार शिवम दुबे? इन चीजों पर करना होगा काम

भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका रिप्लेसमेंट या बैकअप टीम मैनेजमेंट अब तक नहीं ढूंढ पाई है। उनके टीम में रहने से प्लेइंग 11 को शानदार बैलेंस मिलता है, वह बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग और फील्डिंग में भी अपना पूरा योगदान देते हैं। वहीं उनके उपलब्ध ना रहने पर कप्तान को प्लेइंग 11 में एक नहीं बल्कि दो-दो बदलाव करने पड़ते हैं और इसके बावजूद भी प्लेइंग 11 को वो बैलेंस नहीं मिल पाता जो हार्दिक की मौजूदगी में मिलता है। ऐसे में जब भी हार्दिक टीम से बाहर होते हैं या फिर चोटिल होते हैं तो टीम मैनेजमेंट उनके बैकअप के लिए कई खिलाड़ियों को मौका देती है।

IND vs AFG: युवराज सिंह, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अनोखे क्लब में शिवम दुबे की धांसू एंट्री, ऐसा करने वाले महज चौथे भारतीय

जब पिछली बार हार्दिक चोटिल हुए थे तो शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर ने ऑडिशन दिया था, मगर कोई भी खिलाड़ी खुद को साबित नहीं कर पाया। अब एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है।

इस मौके को फिलहाल सबसे पहले शिवम दुबे ने दोनों हाथों से लपका जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ पहला T20I खेलने का मौका मिला। दुबे पिछले कुछ समय से टीम मैनेजमेंट की नजरों में हैं, मगर उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के बाद हुई घरेलू ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज में दुबे स्क्वॉड का तो हिस्सा थे, मगर पांचों मैच में वह बेंच गर्म करते नजर आए। वहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।

रिंकू सिंह ने खोला राज, धोनी का ये गुरुमंत्र आया उनके काम; बोले- माही भाई ने कहा था….

अब जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए चुना गया तो कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें हर तरीके से अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया। दुबे ने मोहाली T20I में दो ओवर में 9 रन खर्च कर विपक्षी कप्तान का विकेट झटका, वहीं 40 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेल टीम को जीत भी दिलाई। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

शिवम दुबे की इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद चर्चा होने लगी कि क्या वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का बैकअप बन सकते हैं?

शिवम दुबे ने मैच के बाद भरी हुंकार, बोले- बड़े-बड़े छक्के लगाकर मैं कभी भी…

इसका जवाब निश्चित रूप से हां ही होगा, मगर शिवम दुबे को अपने गेम पर काफी मेहनत करने की जरूरत है। आईपीएल 2023 के दौरान हमने उन्हें काफी लंबे-लंबे छक्कों के साथ शानदार पारियां खेलते हुए देखा है, मगर उन्हें अपनी बॉलिंग के साथ फील्डिंग पर काफी मेहनत करने की जरूरत है।

हार्दिक पांड्या तीनों डिपार्टमेंट में बेस्ट हैं, वह लाजवाब फील्डिंग करने के साथ-साथ 140 KMPH की गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। दुबे की गति जरूर उनसे मैच नहीं खाती, मगर वह अगर कुछ किफाती ओवर कर कप्तान को 6ठें गेंदबाज का विकलप देते हैं तो यह उनके और टीम दोनों के लिए बेस्ट होगा। इसके अलावा मोहाली में वह फील्डिंग में भी थोड़े फीके नजर आए। अगर इन दो डिपार्टमेंट में वह समय रहते सुधार करते हैं तो निश्चित रूप से वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टिकट हासिल कर सकते हैं।



Source link