स्वच्छता अभियान का उद्घाटन

5
स्वच्छता अभियान का उद्घाटन

स्वच्छता अभियान का उद्घाटन

ऐप पर पढ़ें

बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज ठाकुर के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण के कार्यक्रम का बीडीओ गंगासागर सिंह व स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख चंद्र भूषण सिंह ने की।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ बिहार की परिकल्पना की ओर कदम बढ़ाया गया है। पहले फेज में घर-घर शौचालय का निर्माण करवाया गया। वहीं दूसरे फेज में घर घर से सूखे एवं गीले कचरे को एकत्रित करते हुए पंचायत में निर्धारित कचरा रखने की जगह पर उसे डंप किया जाएगा। ताकि इधर-उधर फैली गंदगी से लोगों को होने वाली अनचाहे बीमारी से बचाया जा सके। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो में सभी परिवारों को एक-एक नीला कूड़ादान दिया जाएगा। जिसमें सूखे कचरे को रखा जाएगा। साथ ही एक हरा डब्बा दिया जाएगा। जिसमें गीले कचरे को रखा जाएगा। जिसमें परिवारों से आग्रह किया गया कि निर्धारित डब्बे में ही निर्धारित कचरा को रखें। ताकि निर्धारित स्वच्छता कर्मी समय से पहुंचकर कचरे का उठाव कर सके और पंचायत के निर्धारित जगह में कचरा को डंप कर सके। ताकि गांव घर में कचरे और गंदगी से होने वाली किसी भी बीमारी से खुद को बचाते हुए दूसरे को भी बचाया जा सके। बिहार सरकार की सोच है कि शहर की तरह गांव देहात के लोग भी अपने-अपने शौचालय का व्यवहार करें। जिससे हमारी माता बहनों, बहू बेटियों के इज्जत को सम्मान मिल सके।

पंचायत के कई लोगों ने जगह-जगह हो रही जलजमाव की समस्या को देखते हुए नाला निर्माण का मुद्दा उठाते हुए स्थानीय मुखिया व बीडीओ से अविलंब उसे पूरा करने की मांग की। लोगों को आश्वस्त करते हुए बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि जहां कहीं भी नाला का निर्माण आवश्यक होगी, वहां अविलंब नाला निर्माण कार्य करवाया जाएगा। पंचायत में इतने बड़े कार्यक्रम होने के बावजूद पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह के कार्यक्रम में नहीं भाग लेने को लेकर मुखिया व अधिकारियों ने नाराजगी जतायी।

मौके पर उप प्रमुख राजन सिंह, जेएसए उपेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच रामप्रवेश सिंह, जदयू नेता गंगा प्रसाद सिंह, प्रदीप चौधरी, प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक मदन पासवान, लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार व कार्यपालक कुबेर कुमार, लेखापाल सहायक सना अख्तर, विकास मित्र बबलू राम, पीआरएस अरविंद यादव, किसान सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह, उप मुखिया बबीता देवी, माधुरी पासवान, कंचन राम, फूलो मंडल, बिंदेश्वर मंडल आदि लोग मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News