सोनाली फोगाट का गाने में दिखा नया अवतार, ट्रोलिंग हुई तो बोलीं- जलती है दुनिया, जलाने वाला चाहिए

208


सोनाली फोगाट का गाने में दिखा नया अवतार, ट्रोलिंग हुई तो बोलीं- जलती है दुनिया, जलाने वाला चाहिए

‘बिग बॉस 14’ में नजर आने के बाद पॉलिटिशन और ऐक्‍ट्रेस सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हाल ही में एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इसमें वह एक अलग लुक में दिखी थीं। रिऐलिटी शो से बाहर आने के बाद उनमें गजब का ट्रांसफर्मेशन हुआ है और इसने हर किसी को चौंका दिया है। हालांकि, वेस्‍टर्न आउटफिट्स, म्‍यूजिक में उनके डांस, शादीशुदा जिंदगी और उम्र को लेकर सोनाली को काफी ट्रोल भी किया गया। ऐक्‍ट्रेस ने इन सभी चीजों का क्‍या जवाब दिया, आइए जानते हैं…

हेटर्स ने दी सोनाली को सलाह

ई-टाइम्‍स से बातचीत में सोनाली ने कहा कि कई हेटर्स हैं जो उन्‍हें उनकी उम्र के हिसाब से काम करने की सलाह देते हैं लेकिन ऐसे लोगों के लिए उनका स्‍पेशल मेसेज है- ‘जलती है दुनिया जलाने वाला चाहिए।’

लोग कहते थे- आपको शोभा नहीं देता

navbharat times -

सोनाली ने कहा, ‘डायरेक्‍टर की जरूरत के हिसाब से मैंने गाने में नए लुक्‍स ट्राइ किए। मैं वेस्‍टर्न अवतार में दिख रही हूं और बिग बॉस में भी मुझे फैशनेबल आउटफिट्स पहनना पसंद था लेकिन लोग कॉमेंट करते थे कि इस उम्र में आपको शोभा नहीं देता इस तरह के कपड़े। मुझे सच में लोगों के कॉमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता क्‍योंकि जो मुझे प्‍यार करते हैं, वे नफरत करने वालों से ज्‍यादा हैं। लोग तो कहेंगे लोगों का काम है कहना।’

गाना रिलीज हुआ तो मिलीं गालियां

navbharat times -

ट्रोल्‍स पर कॉमेंट करते हुए सोनाली ने आगे कहा, ‘मैं हेटर्स से कहना चाहूंगी कि जलती है दुनिया जलाने वाला चाहिए। यह गाना मेरे ऊपर जंचता है क्‍योंकि मैं नई चीजें ट्राइ करती हूं और कुछ ही लोग हैं जिन्‍हें मुझे ट्रोल करना पसंद है। जब मैंने म्‍यूजिक वीडियो किया, मेरे मन में विचार आया कि जो लोग मेरे बिग बॉस में होने या बाहर आने के बाद ट्रोल कर रहे थे, वे फिर वही करेंगे। गाना रिलीज होने के बाद उन्‍होंने मुझे गालियां दीं।’

उम्र में हो गई तो क्‍या काम ना करूं

navbharat times -

सोनाली कहती हैं, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि अगर मेरी उम्र हो गई तो इसका यह मतलब तो नहीं है कि मैं इंडस्‍ट्री में काम नहीं कर सकती। मेरे पेज पर ऐसे कॉमेंट्स नहीं मिलते मगर जब मैं दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स देखती हूं तो नेगेटिव कॉमेंट्स नजर आते हैं। हालांकि, मैं रिऐक्‍ट नहीं करती हूं क्‍योंकि वे मुझे पूरी तरह से नहीं जानते हैं। ऐसे में मैं सिर्फ मिलने वाले प्‍यार पर ध्‍यान देती हूं।’

अचानक से बढ़ गई फैन फॉलोइंग

navbharat times -

सोनाली ने गाने पर काम करते हुए काफी अच्‍छा समय बिताया। उन्‍होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग जीरो से ढाई लाख हो गई। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, ‘अफीम गाने को शूट करते हुए काफी अच्‍छा टाइम बीता और मैं खुश हूं कि मेरे फैंस को यह पसंद आया। लोगों ने मुझे बिग बॉस के घर में पसंद किया और मेरे इंस्‍टाग्राम पर काफी फॉलोअर्स हो गए।’

लोगों को पसंद आ रहा गाना

navbharat times -

सोनाली ने कहा, ‘इससे पहले मेरे पेज पर कोई फॉलोअर नहीं था लेकिन आज 2.5 लाख लोग फॉलो करते हैं। मेरे फैंस चाहते थे कि मैं म्‍यूजिक वीडियो करूं और वे मुझसे इस बारे में पूछा करते थे। ऐसे में मैंने गाना करने का फैसला लिया। अच्‍छा लगा कि लोगों को गाना पसंद आ रहा है।’



Source link