सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ टीम का बुरा हाल…अब बड़े टूर्नामेंट से पहले क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी कप्तानी

85


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ टीम का बुरा हाल…अब बड़े टूर्नामेंट से पहले क्रुणाल पंड्या ने छोड़ी कप्तानी

नई दिल्ली
ऑलराउंडर क्रुणाल पंडया (Krunal Pandya) ने आगामी घरेलू सीजन से पहले बड़ौदा टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलने वाले इस स्टार हरफनमौला खिलाड़ी ने इसकी जानकारी बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष प्रणव अमीन (Pravin Amin) को ईमेल के जरिए दे दी है।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक क्रुणाल ने अपने ईमेल में लिखा है, ‘ आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं मौजूदा घरेलू सीजन में बड़ौदा की कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। मैं टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा। एक टीम के सदस्य के तौर पर मैं अपनाबेस्ट दूंगा और हमेशा की तरह टीम के हित में मैं अपना योगदान दूंगा।’

Wriddhiman Saha Injury: 12वें खिलाड़ी की मैदान पर एंट्री, आज साहा की जगह क्यों विकेटकीपिंग कर रहे भरत ?
30 वर्षीय क्रुणाल की कप्तानी में बड़ौदा टीम की हाल में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बड़ौदा की टीम ग्रुप बी में सबसे निचले पायदान पर रही थी। क्रुणाल की अगुआई वाली टीम 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई थी। व्यक्तिगत तौर पर क्रुणाल का प्रदर्शन भी खराब रहा था। क्रुणाल ने 5 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से कुल 87 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट चटकाए थे। बड़ौदा टीम के कोच डेव व्हाटमोर हैं। टीम के नए कोच व्हाटमोर के कार्यकाल में बड़ौदा ने निराशाजनक शुरुआत की है।

केदार देवधर बन सकते हैं बड़ौदा के नए कप्तान
माना जा रहा है कि बीसीए नया कप्तान केदार देवधर (Kedar Devdhar) को नियुक्त कर सकता है। आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में लेफ्ट आर्म स्पिनर भार्गव भट्ट को उप कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन अगले महीने से होगा। दूसरी ओर देवधर अपनी कप्तानी में पिछले साल बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था।

navbharat times -KS Bharat Low Catch: डेब्यू के बगैर भारतीय खिलाड़ी का कानपुर में करिश्मा, टीम इंडिया को ऐसे दिलाई पहली सफलता
जनवरी में दीपक हुड्डा ने क्रुणाल की शिकायत की थी
इस वर्ष जनवरी में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को पत्र लिखकर कप्तान क्रुणाल पंड्या के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पंड्या ने साथी खिलाड़ियों के सामने उनके खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल किया और ‘करियर खत्म करने की धमकी’ तक दी थी। इतना ही नहीं, दीपक हुड्डा ने असोसिशन को पत्र लिखकर पंड्या के बर्ताव को ‘दादागीरी’ कहा था। वह बायो-बबल छोड़कर चले गए।



Source link