सैफ अली खान और प्रभास की आदिपुरुष हुई पोस्‍टपोन? इस डर से मेकर्स ने लिया फैसला!

142
सैफ अली खान और प्रभास की आदिपुरुष हुई पोस्‍टपोन? इस डर से मेकर्स ने लिया फैसला!

सैफ अली खान और प्रभास की आदिपुरुष हुई पोस्‍टपोन? इस डर से मेकर्स ने लिया फैसला!

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ जहां एक ओर सोशल मीडिया पर लगातार बह‍िष्‍कार की मांग झेल रही है, वहीं चर्चाओं के बाजार में यह बात भी तेजी से फैल रही है कि फिल्‍म की रिलीज पोस्‍टपोन हो गई है। ओम राउत के डायरेक्‍शन में बनी ‘आदिपुरुष’ पहले 12 जनवरी 2013 को मकर संक्रांति के पावन मौके पर रिलीज होनी थी। लेकिन अब चर्चा है कि मेकर्स ने रिलीज डेट आगे ख‍िसका दी है। यह भी कहा जा रहा है कि रामायण पर आधारित इस फिल्‍म की रिलीज इसलिए पोस्‍टपोन हुई है कि भयंकर आलोचनाओं के बाद मेकर्स इसके वीएफएक्‍स और कंप्‍यूटर जेनरेटेड ग्राफिक्‍स में बदलाव कर रहे हैं। लेकिन अब दावा किया गया है फिल्‍म के पोस्‍टपोन होने की असल वजह ये नहीं है।

तेलुगू फिल्‍मों की खबर रखने वाली वेबसाइट ‘मिर्ची 9’ का दावा है कि ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के मेकर्स बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍लैश से डर गए हैं, इसलिए उन्‍होंने फिल्‍म को अब जनवरी की बजाय गर्मी के महीने में शेयर करने का प्‍लान बनाया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इस ओर कोई आध‍िकारिक घोषणा नहीं हुई है।

तेलुगू में आदिपुरुष से टकरा रही हैं दो और फिल्‍में
‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को पूरी उम्‍मीद है कि उनकी फिल्‍म तेलुगू राज्‍यों में बंपर कमाई करेगी। लेकिन अब समस्‍या यह है कि जनवरी में बॉक्‍स ऑफिस पर एक-दो नहीं, बल्‍क‍ि तीन बड़ी फिल्‍में आपस में टकरा रही हैं। अभी तक के रिलीज कैलेंडर के हिसाब से ‘आदिपुरुष’ के साथ सिनेमाघरों में चिरंजीवी की ‘वाल्टेयर वेरैय्या’ और नंदकुमारी बालाकृष्‍णन की ‘वीर सिम्‍हा’ भी रिलीज होने वाली है। तीन फिल्‍मों के इस क्‍लैश का नतीजा यह होगा कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘आदिपुरुष’ को सिनेमाघरों में बहुत ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स नहीं मिलेंगे। जबकि प्रभास (Prabhas) मौजूदा वक्‍त में टॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्‍टार हैं।

Adipurush Release: सैफ अली खान, प्रभास के ख‍िलाफ एक और नया केस दर्ज, ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर संकट के बादल
तमिल की दो बड़ी फिल्‍मों से भी है क्‍लैश
इतना ही नहीं, कॉलीवुड यानी तमिल फिल्‍मों के सुपरस्‍टर थलपति विजय की फिल्‍म ‘वारिसु’ और थाला अजीत की ‘थनिवु’ भी मकर संक्रांति वीकेंड में ही रिलीज हो रही है। विजय की फिल्‍म का तेलुगू डब वर्जन भी रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा अख‍िल अक्‍क‍िनेनी की जासूसी-थ्र‍िलर फिल्‍म ‘एजेंट’ को भी उसी वीकेंड में रिलीज करने की घोषणा की गई है। हालांकि, अलग बात है कि यह फिल्‍म अभी बनकर तैयार नहीं हुई है।

navbharat times -Adipurush Boycott: आदिपुरुष पर बवाल! दिल्‍ली, अयोध्‍या के बाद बिहार में सैफ, प्रभास, कृति के ख‍िलाफ मामला दर्ज
‘आदिपुरुष’ के बायकॉट की मांग और कमाई की टेंशन
पिछले दिनों जब ‘आदिपुरुष’ का ट्रीजर रिलीज किया गया, तब सोशल मीडिया पर इसके VFX की खूब आलोचना हुई। यहां तक फिल्‍म की तुलना कार्टून नेटवर्क के शोज से की गई। दूसरी ओर, फिल्‍म के बायकॉट की भी मांग हुई। फिल्‍म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रावण के लुक की आलोचना हुई, हनुमान के किरदार के लुक को लेकर भी मेकर्स को बुरा भला कहा गया। खबर यह है भी कि मेकर्स यह मानकर चल रहे हैं कि फिल्‍म के हिंदी वर्जन को मिक्‍स्‍ड रेस्‍पॉन्‍स मिलने वाला है। ऐसे में कमाई का सारा बोझ साउथ के सिनेमाघरों पर पड़ने वाला है। लेकिन जिस तरह से मकर संक्रांत‍ि के मौके पर एक के बाद एक चार-पांच बड़ी फिल्‍में रिलीज का इंतजार कर रही हैं, ‘आदिपुरुष’ के लिए साउथ में कमाई करना भी मुश्‍क‍िल हो सकता है।

navbharat times -Adipurush: मनोज मुन्ताशिर ने किया ‘आदिपुरुष’ के ‘रावण’ का बचाव, कहा- वो खिलजी जैसा है भी तो कोई बुराई नहीं
…तो अप्रैल या मई में रिलीज होगी ‘आदिपुरुष’
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन्‍हीं कारणों से मेकर्स ने फिल्‍म को पोस्‍टपोन करने का मन बनाया है। बहुत संभव है कि इस फिल्‍म की जनवरी रिलीज को टालने की जल्‍द ही घोषणा हो और इसे अब अप्रैल या मई के महीने में रिलीज किया जाए।