सूर्य ग्रहण में दिखा अद्भुत नजारा, पूरे दिन जाप-ध्यान, मंदिरों के पट थे बंद | solar eclipse in jabalpur | Patrika News

188
सूर्य ग्रहण में दिखा अद्भुत नजारा, पूरे दिन जाप-ध्यान, मंदिरों के पट थे बंद | solar eclipse in jabalpur | Patrika News

सूर्य ग्रहण में दिखा अद्भुत नजारा, पूरे दिन जाप-ध्यान, मंदिरों के पट थे बंद | solar eclipse in jabalpur | Patrika News

ग्रहण के बाद दर्शन पूजन को उमड़े लोग, नर्मदा तट ग्वारीघाट में भी लगी भीड़

जबलपुर। साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के चलते मंगलवार को शहर में कोरोना काल के लॉकडाउन के जैसा नजारा देखा गया। सडक़ों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। सूर्यग्रहण के चलते लोग घरों में ही रहे। सुबह से ही सूतक काल लग जाने से मठ मंदिरों के पट बंद थे। घरों में लोगों ने जाप ध्यान कर दिन व्यतीत किया। दिवाली के दूसरे दिन वैसे भी बाजार बंद रहता है। लोग शुभकामनाएं, बधाई देने ही निकलते हैं, लेकिन ग्रहण के चलते यह क्रम भी रुका रहा। जो लोग किन्हीं कारणों से बाहर रहे शाम को ग्रहण शुरू होते ही वे भी घरों में चले गए।
ग्रहण काल के दौरान नर्मदा तट ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट समेत अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में लोग ध्यान जाप करने पहुंचे। वे ग्रहण शुरू होने से पहले ही पहुंच गए थे। समाप्त होने के बाद उनके साथ शहर से बड़ी संख्या में लोग नर्मदा तटों पर स्नान पूजन करने पहुंचे। इसके बाद नर्मदा महाआरती में शामिल होकर सभी ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
मंदिरों के पट खुले हुआ शुद्धिकरण
ग्रहण समाप्त होने के बाद मठ मंदिरों व देवालयों के पट खुले और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद देवी देवताओं का पूजन किया गया। सिद्ध दरबारों में सबसे ज्यादा लोग पहुंचे।
खाने की चीजों पर तुलसी के पत्ते रखे
चूंकि ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे से अधिक का था, ऐसे में लोगों ने घरों में खाने पीने की सामग्री बनाकर उनमें तुलसी के पत्ते डाल दिए, ताकि वे ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा से खराब न हों। यह धार्मिक मान्यताओं के चलते किया जाता है।
ग्रहण से बदलीं त्योहारों की तिथियां
मंगलवार को हुए सूर्य ग्रहण के चलते दिवाली के बाद पडऩे वाले त्योहारों की तारीखें भी बदल गईं। दिवाली के दूसरे दिन होने वाली गोवर्धन पूजा बुधवार एवं गुरुवार-शुक्रवार को भाई दूज व यम द्वितीया का पर्व मनाया जाएगा। पांच दिवसीय दीपोत्सव इस साल 6 दिन तक चलेगा।
अपलोड किए फोटो
शहर में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखा। लोगों ने वीडियो व फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए। जिज्ञासू बच्चों में ग्रहण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। एक्सरे फिल्म, फोटो फिल्म चश्मों व मोबाइल कैमरों पर लगाकर वे ग्रहण को देखते दिखे।
हनुमान चालीसा पाठ किया
श्री राम मंदिर मदन महल में दिवाली और सूर्य ग्रहण के मोक्ष पश्चात् सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ मंगल धार्मिक मिलाप का भव्य आयोजन किया गया। श्री विग्रहों का मंगल अभिषेक, षोणषोपचार पूजन अर्चन आरती के साथ हनुमान चालीसा पाठ कर भोग प्रसादी अर्पित की गई। इस अवसर पर पं. राम कुशल पांडे, श्याम साहनी, गुलशन मखीजा, इंद्रमोहन भाटिया, रमेश शर्मा, मनोज शर्मा, रामजी अग्रवाल, मनीष पोपली, मनोज नारंग, प्रवीण गुलाटी, जवाहर महाजन, अनिल चंडोक, विष्णु पटेल, गीता पांडे, मीना महाजन, रोशनी, पूजा आदि थे।
हनुमानजी का सहस्त्रार्चन, ग्रहण काल में दी आहूतियां
कार्तिक पूर्णिमा को निकाली जाने वाली नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा हरे कृष्णा आश्रम भेड़ाघाट से आठ नवम्बर को संतों के सानिध्य में निकाली जाएगी। यात्रा के पहले मंगलवार को गोलबाजार स्थित गोशाला में हनुमानजी का सहस्त्रार्चन कर पंचकोशी परिक्रमा की सफलता के लिए ग्रहण काल में 21 हजार आहूतियां देकर हवन किया गया। डॉ. सुधीर अग्रवाल, शरद अग्रवाल ने बताया कि पंचकोशी परिक्रमा में इस वर्ष भी बडी संख्या में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से लोग आएंगे। इस दौरान नगर पंडित सभा के रोहित दुबे, मनमोहन दुबे उपस्थित थे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News