सियासी अटकलों के बीच अचानक संघ कार्यालय में पहुंचे सिंधिया, लंबी चर्चा के बाद हंसते हुए आए बाहर

19
सियासी अटकलों के बीच अचानक संघ कार्यालय में पहुंचे सिंधिया, लंबी चर्चा के बाद हंसते हुए आए बाहर

सियासी अटकलों के बीच अचानक संघ कार्यालय में पहुंचे सिंधिया, लंबी चर्चा के बाद हंसते हुए आए बाहर


भोपाल: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन्हीं अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक संघ के भोपाल कार्यालय पहुंचे। शनिवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे सिंधिया अचानक समिधा (भोपाल में आरएसएस का ऑफिस) पहुंचे इस दौरान वो अकेले थे। उनके साथ मध्यप्रदेश सरकार का कोई मंत्री नहीं था। वैसे जब भी सिंधिया एमपी दौरे पर पहुंचते हैं उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भी होते हैं। बताया जा रहा है कि सिंधिया ने यहां आरएसएस के क्षेत्र प्रचार प्रमुख हरीश पिंपलीकर से मुलाकात की। संघ कार्यालय से बाहर निकलने के बाद सिंधिया सवालों का जवाब देते हुए भी बचे।

संघ कार्यालय से बाहर आने के बाद सिंधिया ने सीएम शिवराज और पीएम मोदी की तारीफ की। सिंधिया ने कहा कि वो भोपाल में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। बीजेपी का मेंबर होन के कारण पार्टी जो भी निर्णय लेगी मैं उसे स्वीकार करूंगा। सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

सीएम आवास पर हुई बैठक
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक सीएम आवास में हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के अलावा केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर शामिल हुए। इस बैठक में क्या रणनीति बनाई गई इसे लेकर कोई जानकारी बाहर नहीं आई। सीएम शिवराज ने एक फोटो ट्वीट की जिसमें शिवराज के साथ, सिंधिया, तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दिखाई दे रहे हैं।

कैबिनेट विस्तार की अटकलें
एमपी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले माना जा रहा है कि शिवराज कैबिनेट में अहम फेरबदल हो सकता है। सीएम शिवराज ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सत्ता और संगठन में बदलाव की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में अचानक सिंधिया के संघ कार्यालय पहुंचने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
इसे भी पढ़ें-
राहुल गांधी के बदले लुक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ताना, तीन राज्यों के चुनावी नतीजे से जोड़ा

ग्वालियर में कांग्रेस पर कसा था तंज
इससे पहले सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया था। तीन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि लगता है इस साल एमपी में चुनाव होने तक कांग्रेस ही नहीं बचेगी। इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार के बजट की भी तारीफ की थी। सिंधिया के संघ कार्यालय जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News