सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस ने तीनों आरोपी किए गिरफ्तार

189


सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता का कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस ने तीनों आरोपी किए गिरफ्तार

– डीएम ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

चित्रकूट. जिले से भी एक नाबालिग बच्ची के खुदकुशी करने की खबर सामने आई। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था और पुलिस के एफआईआर दर्ज न करने से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी। परिवार के आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं, हालांकि अब तक पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है। फिलहाल डीएम के शेषनारायण पाण्डेय के आश्वासन पर परिजनों ने बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

इस मामले में सीओ सिटी रजनीश यादव का कहना है कि एक बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने परिजनों से बात की और उनसे तहरीर लेकर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद रेप के बारे में पता चल सकेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। डीआईजी ने कहा मामले के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और मामले में एससी/एसटी के साथ रेप समेत कई अन्य धाराओं में भी एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लापरवाही बरतने को लेकर सदर कोतवाल जयशंकर सिंह और सरैया चौकी प्रभारी अनिल कुमार शाहू को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

डीएम के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

डीएम शेषमणि पाण्डेय ने मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया है और मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने की गुजारिश की है। डीएम ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। डीआईजी के सत्यनारायण और डीएम के शेषनारायण पाण्डेय के आश्वासन पर परिजनों ने बेटी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस घटना पर राजनेताओं के बयान भी आने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सीएम योगी को घेरते हुए कहा कि आपका राज अन्यायी राज है।





Congress

Show More





Source link