साधु आत्मदाह प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएगी गहलोत सरकार, ₹5 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा

103
साधु आत्मदाह प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएगी गहलोत सरकार, ₹5 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा

साधु आत्मदाह प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराएगी गहलोत सरकार, ₹5 लाख की आर्थिक सहायता की भी घोषणा

Sadhu Vijaydas Case: राजस्थान सरकार डीग में साधु विजय दास आत्महत्या प्रकरण मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने साधु विजय दास के परिजनों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। उधर, बीजेपी ने भी एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

 

जयपुर: राजस् थान सरकार डीग में साधु विजय दास आत्महत्या प्रकरण मामले की उच् च स् तरीय जांच करवाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यह घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने साधु विजय दास के परिजनों को पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। भरतपुर के डीग में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास का शुक्रवार देर रात नई दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया था। डीग क्षेत्र में खनन गतिविधियों को बंद करने की मांग को लेकर साधु संतों का आंदोलन पसोपा में चल रहा था। इस आंदोलन के बीच बुधवार को साधु विजय दास ने आत्मदाह का प्रयास किया था। गहलोत ने घटना पर दुख जाते हुए ट्वीट किया, ‘संत श्री विजय बाबा का निधन बेहद दुखद है। हमने उन्हें बचाने के हरसंभव प्रयास किए एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाईं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।’

गहलोत ने कहा, ‘मुझे दुख है कि जब सरकार ने उनकी मांगों पर सैद्धांतिक सहमति दे दी थी तो उन्हें किन परिस्थितियों में यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाना पड़ा। इस घटना की जांच प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारी से करवाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, विजय बाबा के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।’

बीजेपी ने चार सदस्यीय समिति बनाई

इससे पहले मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस प्रकरण को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था। भरतपुर के डीग में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु विजय दास की मृत्यु को लेकर राजस्थान में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की कांग्रेस नीत सरकार पर निशाना साधा और इसके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी की एक जांच समिति गठित की है जो मौके पर जाकर इसकी छानबीन करके उन्हें रिपोर्ट सौंपेगी।navbharat times -राजस्थान में अचानक चर्चा में क्यों है अवैध खनन? साधु के आत्मदाह से लेकर बीजेपी के हंगामे तक पढ़ें पूरी डिटेल

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : rajasthan government will conduct a high-level inquiry into the sadhu self-immolation case, announce financial assistance
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News