साउथ अफ्रीका का NZ के लिए चौंकाने वाला टेस्ट स्क्वॉड, बगैर मैच खेले ये प्लेयर बना कप्तान, 6 अनकैप्ड की चमकी किस्मत

8
साउथ अफ्रीका का NZ के लिए चौंकाने वाला टेस्ट स्क्वॉड, बगैर मैच खेले ये प्लेयर बना कप्तान, 6 अनकैप्ड की चमकी किस्मत


साउथ अफ्रीका का NZ के लिए चौंकाने वाला टेस्ट स्क्वॉड, बगैर मैच खेले ये प्लेयर बना कप्तान, 6 अनकैप्ड की चमकी किस्मत

ऐप पर पढ़ें

South Africa Test squad for New Zealand Series: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने शनिवार को न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, जो बेहत चौंकाने वाला है। 14 सदस्यीय साउथ अफ्रीका टीम की कमान नील ब्रांड को सौंपी गई है। उन्होंने अब तक कोई इंटनरनेशन मैच नहीं खेला है। वह डेब्यू मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड में 6 अनकैप्ड प्लेयर (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला) हैं। 27 वर्षीय ब्रांड ने 51 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.27 की औसत से 2906 रन जुटाए। उन्होंने साथ ही 72 विकेट चटकाए हैं।

साउथ अफ्रीका के इस स्क्वॉड में सिर्फ तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फिलराल भारत के के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं। ब्रांड 1995 में ली जर्मेन के बाद टेस्ट डेब्यू पर अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम का नेतृत्व करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। डुआन ओलिवियर टेस्ट स्क्वॉड में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 15 टेस्ट खेले हैं। मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, ”सबसे पहले मैं उन खिलाड़ियों को बधाई देना चाहूंगा जो पहली बार साउथ अफ्रीका की ओर से दौरे पर जा रहे हैं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। खिलाड़ियों को इस पल का आनंद लेना चाहिए।”

कोच ने आगे कहा, ”इस दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड को चुनौती देने का पूरा मौका है और हमें पूरा यकीन है कि जब हम माउंट माउंगानुई में पहले टेस्ट मैच के लिए उतरेंगे तो वे बिल्कुल वैसा ही करेंगे। स्क्वॉड में अधिकांश खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में ‘ए’ सीरीज में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने दिखाया कि उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने की क्षमता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि अनुभव उन्हें बेहतर स्थिति में लाएगा, जिसकी हम न्यूजीलैंड सीरीज में उम्मीद करते हैं।”

बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट टीम में बड़ा फेरबदल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले SA20 टूर्नामेंट के साथ टकराव के कारण करना पड़ा है। इस टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के ज्यादातर अनुबंधित टेस्ट खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं, साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 4 फरवरी जबकि दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से खेला आयोजित होगा।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वॉड: नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआन ओलिवियर, डेन पैटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइड फोर्टुइन, जुबैर हमजा, खाया जोंडो, कीगन पीटरसन, डेन पिड्ट, रेनार्ड वैन टोन्डर, शॉन वॉन बर्ग।



Source link