संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर कमाठीपुरा के लोगों की आपत्ति, गोद लिए बेटे ने भी किया था केस

147


संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर कमाठीपुरा के लोगों की आपत्ति, गोद लिए बेटे ने भी किया था केस

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) पर छाए विवादों के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस शुक्रवार रिलीज होने वाली यह फिल्म अब कानूनी पचड़े में फंस गई है। यह फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन कही जाने वालीं गंगूबाई पर आधारित है, जिनकी एक जमाने में मुंबई के कमाठीपुरा में धाक थी। हाल ही गंगूबाई के परिवार वालों ने इस फिल्म के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई और अब कमाठीपुरा के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठाई है।

कमाठीपुरा के लोगों का कहना है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में कमाठीपुरा का नाम गलत तरीके से पेश किया गया है। ‘आउटलुक इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के विधायक अमीन पटेल और दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा निवासी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई है। इसमें मांग की गई है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से या तो इस क्षेत्र का नाम सेंसर किया जाए या फिर फिल्म से हटा दिया जाए।

Kangana Ranaut ने फिर साधा Alia Bhatt पर निशाना? बोलीं- फ्लॉप होगी ‘पापा की परी’ की फिल्म
कमाठीपुरा के निवासियों को इस बात पर आपत्ति
कमाठीपुरा के निवासियों का कहना है कि फिल्म में इस क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश की गई है। किसी जमाने में यहां कोठे चलाए जाते थे, लेकिन बाद में कमाठी के लोग यहां अपने-अपने परिवार के साथ रहने लगे। पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर सामने आने के बाद से लोग एक बार फिर कमाठीपुरा को रेड लाइट एरिया के रूप में देख रहे हैं। इस कारण यहां के लोग फिलहाल ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज पर रोक की मांग कर रहे हैं।

कोर्ट पहुंचा मामला, बुधवार को सुनवाई

वहीं कमाठीपुरा की रहने वालीं श्रद्धा सुर्वे ने मंगलवार को जस्टिस गौतम पटेल और माधव जामदार की खंडपीठ के साथ एक याचिका दायर की, जिसमें तत्काल सुनवाई की मांग की गई क्योंकि फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस मामले पर बुधवार को सुनवाई होगी।
navbharat times -आलिया भट्ट ने कंगना रनौत को दिया मुंहतोड़ जवाब, ऐक्ट्रेस ने कहा था- फ्लॉप होगी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

Gangubai Kathiawadi Real Story: क्या आप मुझे मिसेज नेहरू बनाएंगे… गंगूबाई ने जवाहरलाल से ऐसा क्यों कहा? जानिए पूरी कहानी

पिछले साल गंगूबाई के गोद लिए बेटे ने दर्ज कराई थी शिकायत
गंगूबाई का 70 के दशक में निधन हो गया था। बताया जाता है कि उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी। लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि उन्हें गंगूबाई ने गोद लिया था। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से उनमें से कई लोगों ने यह कहकर आपत्ति दर्ज कराई है कि इसमें गंगूबाई को गलती तरीके से दिखाया गया है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। खुद को गंगूबाई का गोद लिया बेटा बताने वाले बाबू रावजी शाह नाम के एक शख्स ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

पढ़ें: Gangubai Kathiawadi Real Story: मर्दों की ‘बदचलन दुनिया’ की रानी थी गंगूबाई, ऐसी थी करीम लाला की जिंदगी

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का रोमांटिक गाना ‘मेरी जान’ रिलीज़


परिवार की हो रही बदनामी

बाबू रावजी ने कहा था कि इस फिल्म के कारण उनके परिवार की बदनामी हो रही है। यही नहीं, उन्होंने कहा था कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में झूठे तथ्य दिखाए गए हैं। वह फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग को लेकर सेशंस कोर्ट भी पहुंच गए थे। लेकिन बाबू राव जी इस बात का कोई सबूत नहीं दे पाए कि वह गंगूबाई के बेटे हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शांतनु माहेश्वरी, अजय देवगन, हुमा कुरैशी, सीमा पहवा और विजय राज जैसे कलाकार हैं।

Gangubai Kathiawadi legal trouble



Source link