श्रीकृष्ण की पूजा से तेज प्रताप यादव को आई ‘सद्बुद्धि’, राजनीति में पद की इच्छा छोड़ केवल कर्म पर देंगे ध्यान

124

श्रीकृष्ण की पूजा से तेज प्रताप यादव को आई ‘सद्बुद्धि’, राजनीति में पद की इच्छा छोड़ केवल कर्म पर देंगे ध्यान

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का हर अंदाज बिल्कुल जुदा होता है। पिछले दिनों जिस तरह से उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और छोटे भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार किया, तो उससे सवाल उठने लगे कि आखिर ये घमासान कहां तक जाएगा। हालांकि, धीरे-धीरे उनके रुख में बदलाव देखने को मिला… उन्होंने सार्वजनिक बयानबाजी की जगह सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखनी शुरू की। अब उनके ताजा ट्वीट को देखकर ऐसा लग रहा कि जैसे उन्होंने बागी तेवर छोड़कर अब कर्म करने पर फोकस करने का फैसला लिया है।

बगावती तेवर के बाद बदला तेज प्रताप का अंदाज

श्रीकृष्ण के भक्त तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को भागवद् गीता का उपदेश ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।’ इस ट्वीट में उन्होंने अर्जुन और श्रीकृष्ण की तस्वीर भी पोस्ट की है। तेज प्रताप यादव ने जिस तरह से अपनी बात को रखा है उससे लग रहा कि फिलहाल आरजेडी में अब घमासान थम चुका है।

इसे भी पढ़ें:- ट्रेन के अंदर अंडरवियर में तस्वीर पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दी सफाई, कहा- मेरा पेट खराब था

लालू के लाल ने किया ये ट्वीट

क्या लालू यादव के समझाने से शांत हुए तेज प्रताप

navbharat times -

जन्माष्टमी में श्रीकृष्ण की पूजा करने के बाद माना जा रहा कि तेज प्रताप यादव ने अलग तेवर अपनाया है। उनके इस अंदाज में आए बदलाव की एक वजह उनका दिल्ली दौरा भी माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हसनपुर विधायक ने पिता लालू यादव से भी मुलाकात की थी। इसी दौरान पिता ने शायद तेज प्रताप यादव को कुछ समझाया, जिसके बाद आरजेडी नेता के रवैये में बदलाव नजर आने लगा।

वीडियो कॉल पर पिता लालू को दिखाया था जन्माष्टमी का आयोजन

navbharat times -

जन्माष्टमी पर तेज प्रताप यादव ने अपने पटना स्थिति आवास पर खास आयोजन किया था। इस दौरान भजन संध्या के बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पहन रखा था। बांके बिहारी को दूध से स्नान कराया। फिर उन्हें अच्छे से तैयार किया और फिर पूजा की। पूजा के दौरान तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव को नहीं भूले, उन्हें वीडियो कॉल के जरिए पूरे आयोजन को दिखाते नजर आए थे।

लालू के पटना लौटने का भी हो रहा बेसब्री से इंतजार

navbharat times -

दूसरी ओर, चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इस समय दिल्ली में हैं। हालांकि, उनके लंबे समय से उनके पटना लौटने का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू यादव की तबीयत पहले से ठीक है और मुझे लगता है कि जल्द ही वो बिहार आएंगें। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू यादव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मुझे लगता है कि वे जल्द से जल्द बिहार आ जाएंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link