शहीद की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण व रक्तदान किया | jaipur | Patrika News

154
शहीद की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण व रक्तदान किया | jaipur | Patrika News

शहीद की पुण्यतिथि पर प्रतिमा अनावरण व रक्तदान किया | jaipur | Patrika News

27 अक्टूबर 2020 को हिमाचल में सपूत सतपाल सिंह सामोता शहीद हो गए थे। उनकी पुण्यतिथि पर उनके ही घर के पास में शहीद स्मारक स्थल पर किसान आयोग अध्यक्ष व खण्डेला विधायक महादेव सिंह खण्डेला, श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबरसिंह खर्रा,विरांगना सुमन देवी, आइटीबीपी डिप्टी कमांडेंट प्रशांत मीणा,खण्डेला प्रधान डॉ. गिरीराज सिंह, खंडेला तहसीलदार सुमन चौधरी, खंडेला पंचायत समिति बीडीओ मुरारीलाल पारीक ने प्रतिमा का अनावरण किया। इसके उपरांत जवानों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने नम आंखों से प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

विधायक खण्डेला ने कहा कि बहादुर जवान ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर किए। जवान की शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए। सतपाल सिंह सामोता ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के वीर जवानों ने हमेशा से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया है और गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाते हुए अपनी कुर्बानियां दी हैं, जिससे यह साबित होता है कि यहां का जवान बहादुर और निडर है।

मंचासीन सभी अतिथियों का माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान शहीद के पिता गजानंद सामोता,वीरांगना सुमन देवी का मंचासीन अतिथियों के द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान वीरांगना सुमन निठारवाल, प्रभाती देवी तथा अनीता देवी का भी सम्मान किया गया। समारोह के बाद पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ, जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को हेलमेट तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में हरिसिंह सामोता पूर्व सरपंच जयरामपुरा, कल्याणपुरा पूर्व सरपंच मोती सिंह, धर्मसिंह सरपंच मालाकाली,अशोक धायल,जितेंद्र लांपूआ पंचायत समिति सदस्य,केसाराम जयरामपुरा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र जाखड़ एडवोकेट सांंवरमल चौधरी पटवारी का बास सरपंच प्रतिनिधि पूर्व कैप्टन प्रभाती लाल ओमप्रकाश जांगिड़ सरदार मीणा विक्रम सिंह रामेश्वर लाल सामोता एडवोकेट धर्मेंद्र योगी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News