‘शमशेरा’ अपनी जमात खुद ढूंढ लेगा- फिल्म के लिए नफरत भरी बयानबाजियों पर संजय दत्त का मुंहतोड़ जवाब

176
‘शमशेरा’ अपनी जमात खुद ढूंढ लेगा- फिल्म के लिए नफरत भरी बयानबाजियों पर संजय दत्त का मुंहतोड़ जवाब


‘शमशेरा’ अपनी जमात खुद ढूंढ लेगा- फिल्म के लिए नफरत भरी बयानबाजियों पर संजय दत्त का मुंहतोड़ जवाब

रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। जहां तक फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात है, तो ये लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। चूंकि यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। बहुत सारी बैकलैश और ट्रोलिंग के बीच, एक्टर संजय दत्त अब सामने आए हैं और फिल्म और निर्देशक करण मल्होत्रा को अपना पूरा समर्थन दिया है। संजय ने एक लंबे नोट में काफी कुछ लिखा है। एक्टर का ये नोट खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने फिल्म को लेकर चल रही बातों पर विराम लगा दिया है।

संजय दत्त ने लिखी दिल की बात
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने नोट में लिखा है, ‘शमशेरा किसी दिन अपनी जमात ढूंढ लेगा, लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता, मैं फिल्म के साथ दृढ़ हूं। हमने जो यादें बनाई हैं, जो बंधन हमने शेयर किया है, जो हंसी हमें मिली है, हम जिन कठिनाइयों से गुजरे हैं।’ इस तरह से एक्टर ने अपनी बात रखी है और फिल्म को सपोर्ट किया है।

यह खून, पसीने की कमाई है…
संजय ने रणबीर कपूर के लिए आ रही नफरत के बारे में भी बोला है। उन्होंने लिखा है, ‘यह खून, पसीने और आंसुओं से बनी एक फिल्म है। यह एक सपना है जिसे हम पर्दे पर लाए हैं। फिल्में दर्शकों को पसंद करने के लिए बनाई जाती हैं। हर फिल्म अपने दर्शकों को, देर-सबेर ढूंढती है। शमशेरा ने देखा कि बहुत सारे लोग इससे नफरत करते हैं। कुछ नफरत ऐसे लोगों से आई जिन्होंने इसे देखा भी नहीं। मुझे यह भयानक लगता है कि लोग उस कड़ी मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं जो हम सभी करते हैं।’

Ranbir Kapoor: ‘शमशेरा’ के लिए रणबीर कपूर को 20 बार नहाना पड़ता था, कहा- मन में डायरेक्टर को गालियां देता था
डायरेक्टर के लिए उमड़ा प्यार
उन्होंने आगे कहा, ‘यह देखकर दुख होता है कि लोग हमारे समय के सबसे मेहनती और प्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक के काम पर नफरत फैलाने के लिए कितने उत्सुक हैं। कला और इसके प्रति हमारी ऑनेस्टी हमारे रास्ते में आने वाली नफरत को पार करती है। इस प्यार के लिए हम महसूस करते हैं। फिल्म को देखने वाले लोग हर बात से आगे निकल जाते हैं।’ उन्होंने करण मल्होत्रा के लिए भी आभार व्यक्त किया और कहा कि वह उनके लिए परिवार की तरह हैं। उन्होंने लिखा, ‘करण परिवार की तरह हैं और सफलता या असफलता एक तरफ, उनके साथ काम करना हमेशा सम्मान की बात होगी। मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं।’

navbharat times -Shamshera: ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, कहा- मैं नफरत नहीं झेल पाया
‘शमशेरा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘शमशेरा’ से पहले करण मल्होत्रा ने 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त को डायरेक्ट किया था। उन्होंने फेमस गाने ‘बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!’ का हवाला देते हुए नोट पर साइन किया फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात करें तो ‘शमशेरा’ 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनी थी। हालांकि मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 36 करोड़ रुपये ही बटोर पाई।



Source link