लोन ऐप पर कर रहे हैं अप्लाई तो रहें सावधान | CyberFraud | Patrika News

13
लोन ऐप पर कर रहे हैं अप्लाई तो रहें सावधान | CyberFraud | Patrika News

लोन ऐप पर कर रहे हैं अप्लाई तो रहें सावधान | CyberFraud | Patrika News

इंदौरPublished: May 04, 2023 07:03:35 pm

महिला ने 1 लाख का लोन मांगा, मिले 38 हजार, वह भी तुरंत लौटाया, अब 1.35 लाख रुपए के लिए कर रहे ब्लैकमेल

लोन ऐप पर कर रहे हैं अप्लाई तो रहें सावधान

इंदौर. एक महिला के लिए लोन ऐप जी का जंजाल बन गया है। अब वे ब्लैकमेलरों से परेशान है। दरअसल, लोन ऐप से महिला ने एक लाख रुपए का लोन लेने के लिए आवेदन किया था। उसे 38 हजार रुपए मिले। महिला ने यह राशि तुरंत लौटा भी दी।
अब ऐप्लीकेशन 1 लाख 35 हजार रुपए की मांग महिला से कर रहा है। यही नहीं, महिला के मोबाइल की गैलरी में घुसपैठ कर कुछ फोटो हासिल कर उन्हें एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर वायरल करने की धमकी भी बदमाश द्वारा की जा रही है। मालूम हो, क्राइम ब्रांच के पास हर महीने लोन ऐप से जुड़ी करीब 20 शिकायतें आ रही हैं।
केस दर्ज कर क्राइम ब्रांच कर रही जांच
क्राइम ब्रांच ने महिला की शिकायत पर कुछ मोबाइल नंबरों के खिलाफ धमकाने, अवैध वसूली करने व आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। महिला निजी कंपनी में नौकरी करती है। कुछ जरूरत होने पर नवंबर 2022 में महिला ने एक लोन ऐप्लीकेशन पर लोन के लिए आवेदन किया। लोन ऐप पर एक लाख रुपए का लोन देने के लिए महिला से बात की गई। आरोप है, ऐप ने लोन दिया लेकिन एक लाख के बजाए 38 हजार का। महिला ने 38 हजार का लोन लेने से मना कर दिया और ऐप की ओर से दिए गए बैंक अकाउंट में यह राशि वापस जमा भी कर दी। एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, महिला के लोन की राशि लौटाने के बाद उसे ऐप की ओर से प्रताडि़त करने और
धमकाने का काम शुरू किया गया। महिला को लेकर अलग-अलग नंबरों से फोन किया गया और अब एक लाख 35 हजार रुपए की राशि मांगी जा रही है। महिला ने बताया, वह लोन की राशि तुरंत लौटा चुकी है। कोई राशि बकाया भी नही है, लेकिन फिर भी उसे लगातार पैसे के लिए धमकाया जा रहा है। अब तो ब्लैकमेल किया जा रहा है।
लोन ऐप के कारण कई कर चुके सुसाइड
लोन ऐप की प्रताडऩा के कारण भागीरथपुर में इंजीनियर ने पत्नी, बच्चों को मारने के बाद खुद आत्महत्या कर ली थी। भंवरकुआं इलाके में भी लोन ऐप से परेशान होकर युवक ने जान दे दी थी। लसूडिय़ा और हीरानगर थाना क्षेत्र में भी लोन ऐप के चक्कर में एक-एक आत्महत्या हो चुकी है।
ऐप को डाउनलोड किया तो आपकी निजी जानकारी हो जाती है लीक
ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेना एक बड़ी परेशानी लेने की तरह है। लोन ऐप को डाउनलोड करने के दौरान लोग ध्यान नहीं देते और उसे हर चीज की अनुमति दे देते हैं। इससे ये दिक्कतें आती हैं। लोन ऐप से जुड़े लोगों के पास आपकी गैलरी के फोटो, कांटेक्ट नंबर जैसी निजी जानकारी चली जाती है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News