लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी महंगाई, शराबबंदी व गोवंश के मुद्दे पर चलाएगी अभियान | This party will run a campaign on inflation, prohibition and cattle | Patrika News

97
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी महंगाई, शराबबंदी व गोवंश के मुद्दे पर चलाएगी अभियान | This party will run a campaign on inflation, prohibition and cattle | Patrika News

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी महंगाई, शराबबंदी व गोवंश के मुद्दे पर चलाएगी अभियान | This party will run a campaign on inflation, prohibition and cattle | Patrika News

बैठक में तय हुआ कि 21 अगस्त से लोसपा महंगाई, शराबबंदी व आवारा गोवंश के मुद्दे पर अभियान संचालित करेगी । पार्टी कार्यकता जिला व गांव स्तर पर न केवल तीनों मुद्दों से जुड़ी समस्या को जनता के सामने रखेंगे, बल्कि इनका समाधान भी बताएंगे।

रघु ठाकुर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई दिनों दिन बढ़ रही है, जब तक डा. लोहिया की दाम बांधो नीति पर अमल नही करेगी तब तक मंहगाई की समस्या का समाधान नहीं होगा। इसी तरह शराबबंदी जब तक नहीं होगी युवा व जनता के मन की निराशा व अकर्मण्यता नहीं मिटेगी।

आवारा गोवंश के लिए भी यह नीति अपनाना जरूरी है कि एक किसान को दो गाय तथा तीन हजार रुपये प्रति गाय प्रति माह के पालन राशि दी जायें।

रघु ठाकुर ने कहा कि लोसपा कार्यकर्ताओं को सत्तापक्ष या विपक्ष की सफलता असफलता की चर्चा के साथ अपनी विचारधारा पर चलते हुए गौरव का अनुभव करते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल स्वदेशी के मुद्दे पर सत्ता में आये थे वे बाद में विदेशी निवेश की नीति पर आ गये । ऐसे भटकाव से अपने सिद्धांत के रास्ते पर चलते रहना अच्छा है ।

रघु ठाकुर ने कहा लोसपा कार्यकर्ता इस बात के लिए प्रतिबद्ध रहें कि समझौता कर सकते हैं लेकिन समर्पण नहीं। कोई समझौता यदि होगा भी तो वह लोहिया के बताये अनुसार समयबद्ध कार्यक्रम आधारित होना चाहिए।

रघु ठाकुर ने पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी व जनता के बीच जाकर काम करने के लिए प्रेरित किया।

पार्टी ने तय किया कि 22 से 30 अगस्त के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर मंहगाई रोको दाम बांधो धरने किये जाएंगे। दो अक्टूबर गांधी जयन्ती सम्पूर्ण शराब बंदी को लेकर उपवास किये जायेंगे।

पार्टी के संविधान में सामयिक परिवर्तनों के लिये श्री अरुण प्रताप सिंह को तथा संगठनात्मक बदलाव के लिए बघेल जी को जिम्मेदारी दी गई। भोपाल के लोहिया सदन में लोसपा के संरक्षक व सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूदयाल बघेल, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, महासचिव अरुण प्रताप सिंह, जयन्त तोमर, प्रताप मलिक, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विंदेश्वरी पटेल, उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा, बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय रघुवर, मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव निसार अहमद, डा. शिवा श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र सिंह, छिंदवाड़ा से अनूप सिंह, नागपुर से पंकज व्यास,ललितपुर से राजीव जैन बांदा से महेश पांडे भिंड से निसार खान व नौशे खान, अजय श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही।

बैठक के अंत में दिवंगत नन्द किशोर व्यास नागपुर दिवंगत उस्मानी बिलासपुर व अन्य साथियों के परिजनों को मौन श्रद्धांजलि दी गई।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News