लिव इन रिलेशनशिप में चाची के साथ रह रहा था भतीजा, छोटी सी बात पर हुई अनबन, तो उतारा मौत के घाट

163

लिव इन रिलेशनशिप में चाची के साथ रह रहा था भतीजा, छोटी सी बात पर हुई अनबन, तो उतारा मौत के घाट

भगवान प्रजापत, उदयपुर:राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र में एक महिला की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पता चला है कि महिला की जिसने हत्या की ,वह उसका सगा भतीजा ही था। हत्या से पहले दोनों की बहस हुई और इसी बीच भतीजे ने कुल्हाडी से वार कर दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला की उम्र 35 वर्ष, तो भतीजे की 30 वर्ष थी। इस घटना के बाद खेरोदा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और कुछ ही समय में आरोपी भतीजे को गांव के पास के जंगल से 10 किमी दूर से गिरफ्तार कर लिया।

चाची और भतीजा रह रहे थे लिव इन रिलेशनशिप में
मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति नानालाल की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गयी। नाता प्रथा के चलते नानालाल ने महिला से 12 साल पहले विवाह किया था। इसके बाद दोनों के दो बच्चे थे ,लेकिन नानालाल की मौत के बाद महिला के भतीजे से संबंध हो गए। इसके बाद कैलाशी और भतीजा भूरालाल लिव इन रिलेशनशिप के चलते साथ रह रहे थे और महिला के दोनों बच्चे भी साथ में ही थे।

Udaipur Samachar: शराबी बेटे ने छोटी सी बात पर ले ली मां की जान, आदिवासी इलाके की घटना ने किया स्तब्ध

नानालाल के भाई ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट
खेरोदा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि बाबरू नामक एक व्यक्ति ने इस मामले में डूंगला थाने में रिपोर्ट दी थी। बाबरू ने बताया कि वो नानालाल का भाई है। बाबरू ने पुलिस को बताया कि उसके तीन भाई है। बड़े भाई का नाम भेजा और छोटे का नाम नाना लाल है। बाबरू ने आगे बताया कि उसके छोटे भाई नानालाल की दो साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गयी थी। इसके बाद नानालाल की पत्नी और उसका भतीजा भूरालाल साथ रह रहे थे। बाबरू ने बताया कि जब नानालाल की पत्नी की मौत हुई, उस वक्त मृतक महिला , उसके बच्चे और भूरालाल घर पर ही थे।

नानालाल की पत्नी की आई आवाज, तो दौड़ा बाबरू
बाबरू ने बताया कि शाम के समय की घटना है। घर आने के बाद मैंने देखा , तो बच्चे चिल्ला रहे थे। इधर भूरालाल नानालाल की पत्नी (मृतका) पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। आवाज सुनकर मैं घर पहुंचा था, तो इतनी देर में भूरालाल वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद थाने में इसकी सूचना दी गई। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर खेरोदा अस्पताल लाया गया।
navbharat times -डोटासरा के बयान पर कटारिया का जवाब, महाराणा प्रताप ने स्वाभिमान के लिए लड़ा युद्ध

पुलिस ने आरोपी भूरालाल को किया गिरफ्तार
बाबरू की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर ली है। अनुसंधान में पता चला कि भूरालाल गांव के पास जंगल में छिपा हुआ है। पुलिस की दो अलग—अलग टीमों ने भूरालाल की तलाश की, तो कुछ समय बाद पुलिस को करीब 10 किमी दूर घने जंगल से आरोपी भूरालाल को गिरफ्तार किया। पुलिस अब भूरालाल से पूछताछ में जुटी हुई है।

Reet Paper leak : कटारिया बोले- अपने मंत्री को बचाने में जुटी राज्य सरकार

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News