लाल सिंह चड्ढा और नेटफ्ल‍िक्‍स की डील क्‍यों टूटी? क्‍या कौड़‍ियों के भाव बिकेगी आमिर की फिल्‍म!

46
लाल सिंह चड्ढा और नेटफ्ल‍िक्‍स की डील क्‍यों टूटी? क्‍या कौड़‍ियों के भाव बिकेगी आमिर की फिल्‍म!


लाल सिंह चड्ढा और नेटफ्ल‍िक्‍स की डील क्‍यों टूटी? क्‍या कौड़‍ियों के भाव बिकेगी आमिर की फिल्‍म!

आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को रिलीज हुए एक हफ्ते का वक्‍त बीत चुका है। अद्वैत चंदन के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म जहां बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित हुई है, वहीं अब खबर है कि आमिर खान को एक और तगड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हॉलीवुड फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गम्‍प’ की इस रीमेक को ओटीटी पर रिलीज के लिए प्‍लेटफॉर्म नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं, ओटीटी पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के लिए नेटफ्ल‍िक्‍स से जो बात चल रही थी, वह डील भी टूट गई है। बॉक्‍स ऑफिस पर 9 दिनों में जहां इस फिल्‍म ने महज 51.60 करोड़ रुपये का बिजनस किया है, वहीं हालात ऐसे बताए जा रहे हैं कि आमिर खान को अपनी यह फिल्‍म कौड़‍ियों के भाव ओटीटी पर बेचनी पड़ सकती है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ का Box Office पर इस तरह से पिटना बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा झटका है। रिलीज से पहले यही माना जा रहा था कि आमिर खान, करीना कपूर, नागा चैतन्‍य और मोना सिंह की यह फिल्‍म साल की सबसे बड़ी हिट साबित होगी। आमिर खान भी इस बात को लेकर आश्‍वस्‍त थे कि उनकी फिल्‍म 300 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस देश में जरूर कर लेगी। लेकिन बायकॉट के शोर और फिल्‍म को लेकर फैली नेगेटिविटी का असर ऐसा हुआ कि Laal Singh Chaddha ने 9वें दिन महज 1.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। लेकिन बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित होने के बीच एक और बड़ा झटका लगा है। बताया जाता है फिल्‍म को ओटीटी पर रिलीज किए जाने के लिए आमिर खान और नेटफ्ल‍िक्‍स के बीच फिल्‍म के थ‍िएटर्स में रिलीज से पहले ही बात चल रही थी, लेकिन यह डील भी अब कैंसिल हो गई है।

आमिर ने नेटफ्ल‍िक्‍स से मांगे थे 150 करोड़ रुपये
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्ल‍िक्‍स और लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स के बीच यह बातचीत एडवांस लेवल तक पहुंच चुकी थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Aamir Khan अपनी इस फिल्‍म के डिजिटल राइट्स के लिए 150 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मांग रहे थे। अब क्‍योंकि यह बातचीत फिल्‍म की रिलीज से पहले से हो रही थी, इसलिए मोल-भाव का दौर जारी था। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, ‘आमिर खान फिल्‍म को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज करने के लिए बहुत उत्‍साहित थे। ऐसा इसलिए कि यह एक ग्‍लोबल प्‍लेटफॉर्म है। साथ ही इसके 200 मिलियन से अध‍िक सब्‍सक्राइबर्स हैं। आमिर ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये की मांग की थी। एक्‍टर को पूरी उम्‍मीद थी कि उनकी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी। साथ ही डील में इस बात पर भी सौदेबाजी हो रही थी कि थ‍िएटर में रिलीज के 6 महीने बाद ‘लाल सिंह चड्ढा’ को ओटीटी पर रिलीज किया जाए।’

Gippy Grewal: आमिर खान की इस जिद के कारण फ्लॉप हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’? गिप्पी ग्रेवाल ने बताई चौंकाने वाली वजह
चीन का बॉक्‍स ऑफिस और 90 करोड़ का ऑफर
आमिर जहां इन दो शर्तों पर सौदेबाजी कर रहे थे, वहीं उनके दिमाग में चीन के बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई भी थी। आमिर खान की फिल्‍में चीन में बहुत तगड़ा बिजनस करती हैं। ‘थ्री इडियट्स’ से लेकर ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ की कमाई इस बात का सबूत है। ऐसे में मोल भाव का दौर चल रहा था। नेटफ्ल‍िक्‍स वाले ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए 90 करोड़ रुपये तक की रकम देने के लिए तैयार थे। लेकिन आमिर खान नहीं मान रहे थे। आख‍िर में आमिर ने 125 करोड़ रुपये की मांग रखी, जो नेटफ्ल‍िक्‍स के हिसाब से बहुत अध‍िक थी। लिहाजा यह बातचीत तब रुक गई थी। आमिर को उम्‍मीद थी कि जब फिल्‍म रिलीज होगी और बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई करेगी तो वह नए सिरे से नेटफ्लिक्‍स से डील करेंगे।

navbharat times -Swara Bhasker:’लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ करना स्वरा भास्कर को पड़ा भारी, भड़के यूजर्स एक्‍ट्रेस को मार रहे ताना
‘लाल सिंह चड्ढा’ का कलेक्‍शन देख, अब नहीं मिल रहे खरीदार?
इसी बीच बॉक्‍स ऑफिस पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई। इतना ही न‍हीं, फिल्‍म के हजारों शोज भी दूसरे ही दिन से कैंसिल करने पड़े। अब बताया जा रहा है कि नेटफ्ल‍िक्‍स ने ऐसे में अपनी रकम घटाकर पहले 50 करोड़ रुपये कर दी और फिर बाद में इस डील से ही पीछे हट गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब नेटफ्ल‍िक्‍स ‘लाल सिंह चड्ढा’ में बिल्‍कुल भी रुचि नहीं ले रहा है। ऐसे में अब फिल्‍म के मेकर्स यानी आमिर खान प्रोडक्‍शन और वायाकॉम 18 के पास इस फिल्‍म को वायाकॉम के ऐप ‘वूट’ पर फिल्‍म को रिलीज करने के अलावा कोई और ऑप्‍शन नहीं बचा है। अब क्‍योंकि यह इनआउस ओटीटी प्‍लेटफॉर्म है, ऐसे में यहां राइट्स बेचकर कमाई का फायदा नहीं होने वाला है। वूट के पेड सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 1 मिलियन बताई जा रही है।

navbharat times -Aamir Khan: ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट पर बिफरीं मोना सिंह, कहा- आमिर खान ने ऐसा कर दिया?
एकसाथ दो OTT एप पर रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’?
हालांकि, इन सब के बीच एक खबर और है। बीते कुछ समय से एक ही फिल्‍म को दो ओटीटी एप्‍स पर रिलीज करने का भी चलन बढ़ा है। इसका उदाहरण हम राजामौली की RRR और आर . माधवन की ‘रॉकेट्री’ में देख चुके हैं। ये दोनों ही फिल्‍में एकसाथ दो-दो ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ को वूट एप के साथ ही एक अन्‍य ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने को लेकर बात चल रही है। एक अन्‍य रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दूसरे एप से डील फाइनल होने वाली है और इसके लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 100-120 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

navbharat times -Opinion: हिंदी फिल्‍मों के बायकॉट से किसे हो रहा है फायदा? क्‍योंकि वो चाहता है खत्‍म हो जाए बॉलीवुड!
…तो घाटे से बच जाएंगे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स
‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट 140 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। यदि यह डील हो जाती है तो इतना तो तय है कि फिल्‍म मेकर्स घाटे से उबर जाएंगे। इस फिल्‍म ने थ‍िएटर्स से 51 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह लाइफटाइम बॉक्‍स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये के करीब कमा सकती है। ऐसे में डिजिटल राइट्स के बाद फिर टीवी पर प्रीमियर के लिए सैटेलाइट राइट्स बेचकर फिल्‍म अपना फायदा जरूर कमा लेगी।



Source link