लखनऊ: उर्दू लब्ज से मुस्लिमों के Mann Ki Baat करेगी बीजेपी, मौलाना सुफियान निजामी ने कही ये बात

1
लखनऊ: उर्दू लब्ज से मुस्लिमों के Mann Ki Baat करेगी बीजेपी, मौलाना सुफियान निजामी ने कही ये बात

लखनऊ: उर्दू लब्ज से मुस्लिमों के Mann Ki Baat करेगी बीजेपी, मौलाना सुफियान निजामी ने कही ये बात


अभय सिंह, लखनऊ: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि इस बार बीजेपी ने मुसलमानों को अपने पाले में लाने के लिए एक खाका तैयार कर लिया है। इस नई प्लानिंग के तहत बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मुसलमानों को पीएम नरेंद्र मोदी की हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाली ‘मन की बात’ को उर्दू जुबान में समझाने की तैयारी में जुट गई है। वहीं, बीजेपी के इस कदम को लेकर सियायत भी शुरू हो गई है।

हम उनका स्वागत करते हैं- निजामी

मन की बात लेकर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की किसी भी पार्टी या संगठन से कोई जाती लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग मुसलमानों के करीब आना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं, लेकिन वो अपनी कथनी और करनी में फर्क न करें तो ज्यादा बेहतर होगा। सुफियान ने कहा कि हम न किसी के खिलाफ कोई गलत बात करते हैं और न ही हम ये किसी से ये कहते हैं कि किसको वोट दें या किसको वोट न दें।

‘किसी की जागीर नहीं’

मौलाना सुफियान निजामी ने आगे कहा कि अगर कोई पार्टी अपने जहनो दिमाग को साफ करके मुसलमानों के करीब आना चाहती है तो ये किसी की जागीर नहीं कि वो उनको उनके करीब आने से रोके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी लोग मुसलमानों के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं, उनको नीयत साफ करने की जरूरत है। और साथ ही साथ उन लोगों पर पाबंदी लगाने की जरूरत है, जो उन्हीं की पार्टी में रहकर मुसलमानों के खिलाफ जहर बोलते हैं। सुफियान निजामी ने अपने बयान में आगे कहा कि मुसलमान किसी पार्टी या किसी संगठन को नफरत की नजर से नहीं देखता है और न ही उनसे नफरत करना जरूरी समझता है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने कहा कि उर्दू प्रेम की भाषा है। उर्दू भाईचारे की भाषा है। उर्दू भारतीय भाषा है। उर्दू ने गंगा जमुनी तहजीब और मिली जुली संस्कृति को बढ़ावा दिया है। सपा मुखिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने समाज में नफ़रत का जह़र फैलाया है। लोगों को खास कर मुसलमान भाइयों को अपमानित किया है। भाजपा से कोई उम्मीद नहीं है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी उर्दू की बात 2024 में वोट लेने के लिए कर रही है।

दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2022 के सभी ‘मन की बात’ कार्यक्रम का अनुवाद कर उसे किताब का रूप देकर उन्हें उर्दू संस्करण में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बांटने जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 130 से भी अधिक पेजों वाली इस किताब में मन की बात के 12 संस्करण को शामिल किया गया है। अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम बहुल इलाकों खास तौर पर उन क्षेत्रों में जहां भाजपा की जड़ें कमजोर हैं, वहां इनका वितरण करेगा। इन्हें मदरसों, बुद्धजीवियों, युवाओं तक विशेष तौर पर पहुंचाया जाएगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News