रेल मंत्रालय के ताजा ऑर्डर से दैनिक यात्रियों को कोई फायदा नहीं, यहां जानिए पूरी बात

103

रेल मंत्रालय के ताजा ऑर्डर से दैनिक यात्रियों को कोई फायदा नहीं, यहां जानिए पूरी बात

हाइलाइट्स

  • रेल मंत्रालय के निर्णय से दैनिक यात्रियों को कोई फायदा नहीं
  • अनरिजर्व्ड पैसेंजर ट्रेनें कोविड पूर्व की तरह नहीं होंगी बहाल
  • कोविड प्रोटोकॉल में चलेंगी ट्रेन, अनारक्षित ट्रेनों पर निर्णय नहीं
  • डेली पैसेंजर्स को अभी कम ट्रेनों से ही काम चलाना पड़ेगा

नई दिल्ली
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेनों को फिर से सामान्य परिचालन के साथ बहाल करने का निर्णय ले लिया है। अब मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा रेग्युलर ट्रेनों जैसी होगी। ये फिर से रेग्युलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। मगर, अभी तक अनरिजर्व्ड पैसेंजर ट्रेनों (Unreserved passenger trains) को पहले की तरह बहाल नहीं किया गया है। रेल मंत्रालय के ताजा निर्णय से दैनिक यात्रियों को कोई फायदा नहीं है।

महामारी के दौर में अभी जो अनारक्षित ट्रेनें चल रही हैं, वो उसी तरह चलती रहेंगी। डेली पैसेंजर्स को अभी कम ट्रेनों से ही काम चलाना पड़ेगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि अभी अनरिजर्व्ड ट्रेनों पर कोई फैसला नहीं हुआ है। कोविड प्रोटोकॉल के तहत ट्रेनों को चलाया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों की कैटेगरी को सामान्य किया है। यानी स्पेशल ट्रेनों के नंबर के आगे लगने वाले ‘0’ को हटाकर पहले की तरह किया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) का सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही पुराने नंबर वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन होने लगेंगे।

Elon Musk ने फिर बेचे टेस्ला के $1.2 अरब के शेयर, जानिए कितने शेयर बेचे

दैनिक यात्रियों की समस्या
रेलवे परामर्श समिति के सदस्य और दैनिक रेल यात्री संघ (पटौदी रोड) के अध्यक्ष योगेंद्र चौहान ने कहा कि कल रात में जब रेलवे मिनिस्ट्री का ऑर्डर आया, तो हमें भी लगा कि अब सारी पैसेंजर ट्रेनें भी बहाल हो जाएंगी। पिछले साल फरवरी से झेल रही ट्रेनों संबंधी दिक्कतों का निवारण हो जाएगा। थोड़ी देर के लिए खुश भी हो गए। मगर, जब ऑर्डर को ध्यान से पढ़ा, तो समझ आया कि अनरिजर्व्ड पैसेंजर ट्रेन पर तो कोई फैसला हुआ ही नहीं है। महामारी के दौर में अभी जो अनारक्षित ट्रेनें चल रही हैं, वो उसी तरह चलती रहेगी।

IPL से अरबों की कमाई पर BCCI नहीं देगा एक पैसे का भी टैक्स! जानिए क्यों

उन्होंने कहा कि 200 किमी से अधिक दूरी तय करने वाली पैसेंजर ट्रेनें भी एक्सप्रेस के तौर पर ही चलेंगी। इनमें रिजर्वेशन कराना होगा। दिल्ली से ऋषिकेश, तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर, दिल्ली-फजिल्का जैसे रूट 200 किमी से ज्यादा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अपील है कि वे दैनिक यात्रियों की समस्याओं को भी समझें। पैसेंजर ट्रेनों के अभाव में सीमित ट्रेनों में काफी भीड़ उमड़ रही है। कोविड के दौर में सोशल डिस्टेंस संभव नहीं है। महिला और बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी होती है। पैसेंजर ट्रेनों की बहाली के संदर्भ में गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत से भी मुलाकात करेंगे।

अभी चल रहीं पैसेंजर ट्रेन (अप-डाउन मिलाकर)

रूट ट्रेनों की संख्या
पलवल-दिल्ली 10
सहारनपुर-दिल्ली 8
मेरठ-दिल्ली 6
मुरादाबाद-दिल्ली 2
हापुड़-दिल्ली 4
रोहतक-दिल्ली 12
अलीगढ़-दिल्ली 4
खुर्जा-दिल्ली 6
कुरुक्षेत्र-दिल्ली 4
पानीपत-दिल्ली 8
रेवाड़ी-दिल्ली 6

रेलवे ने रेग्युलर ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है।

रेलवे ने रेग्युलर ट्रेनों को बहाल करने का फैसला किया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News