रा​शि की जगह अब छात्रों के हाथो में दी जाएगी स्कूटी की ‘चॉबी’ | Scooty’s ‘key’ will be given in the hands of students instead of money | Patrika News

12
रा​शि की जगह अब छात्रों के हाथो में दी जाएगी स्कूटी  की ‘चॉबी’ | Scooty’s ‘key’ will be given in the hands of students instead of money | Patrika News

रा​शि की जगह अब छात्रों के हाथो में दी जाएगी स्कूटी की ‘चॉबी’ | Scooty’s ‘key’ will be given in the hands of students instead of money | News 4 Social

जबलपुरPublished: Aug 22, 2023 12:29:03 pm

स्कूटी की राशि की जगह अब हाथो में दी जाएगी चॉबी पौने दो करोड़ से खरीदे गए स्कूटी वाहन, शिक्षा विभाग ने बदली व्यवस्था, पहली बार होगा इस तरह का वितरण

Guru Vandan Student Abhinandan: विद्यार्थियाें ने किया शिक्षकों का वंदन

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थी

जबलपुर.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी मिलने का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। विभाग द्वारा पूर्व मे स्कूटी के लिए राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब विभाग द्वारा बच्चों को खुद स्कूटी की चॉबी सौंपी जाएगी। जिले में करीब 1.80 करोड़ रुपए स्कूटी में खर्च किए गए हैं। यह पहला मौका है जब किसी योजना के तहत इतनी बड़ी संख्या और राशि एक तरह से छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में दी जा रही है।
पेट्रोल बाइक के छात्र ज्यादा
योजना के तहत छात्रों को दो तरह की स्कूटी चुनने का विकल्प दिया गया था। इसके लिए ई-स्कूटी और पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी का विकल्प दिया गया था। लेकिन सर्वाधिक 105 छात्राओं ने पेट्रोल चलित स्कूटी की मांग की गई। जबकि 72 छात्राओं ने ई स्कूटी को चुना है। जबकि पेट्रोल से ज्यादा की राशि ई स्कूटी में दी जा रही थी। पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए तो वहीं ई- स्कूटी के लिए 1.20 लाख रुपए निर्धारित किए गए थे। विभाग द्वारा वाहनों की खरीदी के लिए 1 करोड़ 80 लाख 90 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है।
भव्य आयोजन की तैयारी
स्कूल शिक्षा विभाग अब इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुट गया है। विद्यार्थियों को 23 अगस्त को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। शहरी स्तर पर छात्राओं को बुलाकर स्कूटी की चॉबी सौंपी जाएगी तो वहीं ग्रामीण स्तर पर गांवों के स्कूलों में उनकी संस्था पर स्कूटी को भेजकर छात्रों को वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए प्रभारी मंत्री को बुलाने की तैयारी में शिक्षा विभाग जुटा है। अभी तक बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को लैपटॉप का वितरण होता आ रहा है। यह पहला मौका है जब छात्राओं को स्कूटी देने की तैयारी की जा रही है।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को लाभ
इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूलों के बच्चों को दिया जा रहा है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपने-अपने विद्यालय में मेरिट में स्थान बनाया है उन्हें स्कूटी दी जाएगी। एक साल पहले मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने कोटेशन लेकर छात्रों को वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि रंग मॉडल के अनुसार अतििरिक्त राशि छात्रों को देनी होगी। जिले में शासकीय उत्कृष्ट मॉडल स्कूल में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है।

-छात्रों को अब सीधे स्कूटी देने का निर्णय लिया गया है। कंपनी से वाहनों की डिलवेरी जिले में मंगलवार को पहुंचेगी। जिलेस्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गांव में संबंधित संस्था में वाहन पहुंचाए जाएंगे। विभाग द्वारा तैयारी की जा रही है। छात्रों को सूचित कर दिया गया है।
-अरविंद अग्रवाल, वरिष्ठ प्राचार्य एवं योजना समन्वयक

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News