राज्य सरकार की पहल पर 100 दिनों में मनरेगा से मिलेगा 600 तालाबों को नया जीवन | UP Government Big Decision Regarding Water Harvesting | Patrika News

163

राज्य सरकार की पहल पर 100 दिनों में मनरेगा से मिलेगा 600 तालाबों को नया जीवन | UP Government Big Decision Regarding Water Harvesting | Patrika News

.ग्राम विकास विभाग ने पानी को सहेजने की बनाई कार्ययोजना, गांवों के लोगों को रोजगार के ढेरों अवसर भी देगी सरकार
.राज्य सरकार गांवों में नहरों का निर्माण, तालाबों का गहरीकरण और मनरेगा से पशु बाड़ों का करा रही निर्माण
.मनरेगा योजना से जनपद महोबा और प्रतापगढ़ में तालाबों के गहरीकरण का शुरू किया जाएगा काम
.गांव-गांव में जल संचयन, जल संरक्षण और हरियाली के योगी सरकार दूसरे कार्यकाल में भी तेजी से करा रही कार्य

लखनऊ

Published: April 24, 2022 05:08:42 pm

राज्य सरकार गांव-गांव में जल संचयन, जल संरक्षण और हरियाली लाने के कार्य तेजी से करा रही है। उसकी योजना इन कामों से ग्रामीणों को रोजगार के ढेरों अवसर भी उपलब्ध कराना है। इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग की महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और मनरेगा के तहत गांवों में नहरों का निर्माण, तालाबों का गहरीकरण और मनरेगा पशु बाड़ा निर्माण के कार्य तेजी से पूरा कराए जा रहे हैं।

राज्य सरकार की पहल पर 100 दिनों में मनरेगा से मिलेगा 600 तालाबों को नया जीवन

प्रदेश में दूसरे पारी में फिर से सत्ता संभालने वाली योगी सरकार ने 100 दिनों में मनरेगा के तहत 600 तालाबों की सूरत बदलने की कार्ययोजना बनाई है। इसको समय पर पूरा कराने की कवायद तेज कर दी गई है। जनपद महोबा और प्रतापगढ़ में तालाबों के गहरीकरण और पुनरोद्धार के कार्य किये जाने हैं। सरकार ने ग्राम विकास विभाग को 01 साल में योजना से 15463 तालाबों के गहरीकरण और पुनरोद्धार कराने का भी लक्ष्य दिया है। तालाबों के गहरीकरण योजना में श्रमिकों और ग्रामीणों को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनेंगी।

राज्य सरकार की इस योजना से जल के उपयोग व संरक्षण के स्रोत तालाबों को नया जीवन तो मिलेगा ही। पशु-पक्षियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध होगा। गांव में हरियाली के साथ भूजल स्त्रोत बनाए रखने में भी तालाब सहायक बनेंगे। सरकार का प्रयास गांव-गांव में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण को रोजगार उपलब्ध कराकर उनको मजबूत बनाना भी है। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 92576 तालाबों के निर्माण और जीणोद्धार का काम कराया है। श्रावस्ती के विकास खंड गिलौला की ग्राम पंचायत कोट मुबारकपुर और जनपद जौनपुर में सामुदायिक तालाबों के निर्माण से काफी बदलाव आया है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News