रमज़ान के आखरी जुमा अलविदा में मुल्क की अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ” | Prayers sought for the peace of the country in the last Zuma goodbye o | Patrika News

124


रमज़ान के आखरी जुमा अलविदा में मुल्क की अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ” | Prayers sought for the peace of the country in the last Zuma goodbye o | Patrika News

रमजान के महीने की इबादत को इस्लामी जगत मे खास फजीलत हासिल है और माहे रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा रमजान के तौर पर मुसलमान देखता है और इस दिन खास जोश के साथ इबादत करता है । बाँदा मे भी आज नवाबी जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों मे हजारों मुसलमानों ने एक साथ नमाज़ अदा की और मुल्क की तरक्की और हिफाजत के लिये अपने रब से दुआएं माँगी । इस प्रशाशन के आदेश का पालन करते हुए इस बार जुमा की नमाज सड़क पर नही हुई बल्कि जमा मस्जिद के बगल बने ग्राउंड पर की गई । साथ की किसी भी धुवनि प्रदूषण का भी इस्तेमाल नहीं किया गया ।

वही पुलिस के आला अधिकारी शहर में गश्त करते नजर आए। एसपी, एएसपी, सीओ सिटी शहर कोतवाल के साथ पुलिस बल जगह जगह गस्त करते दिखा । जिले की सभी जगह शांति पूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज अदा की गई। वही हर जगह पर सिटी मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया.

यह भी पढे: जुम्मे की नमाज़: Yogi बोले- मस्जिदों के अलावा कहीं भी नमाज न पढ़ी जाए, सहारनपुर में जमकर हुई नारेबाजी, सड़कों पर बैठने को अड़े





Source link