यूपी सरकार आयोजित कर रही है अपना इंटरनेशनल ट्रेड शो

7
यूपी सरकार आयोजित कर रही है अपना इंटरनेशनल ट्रेड शो

यूपी सरकार आयोजित कर रही है अपना इंटरनेशनल ट्रेड शो


ग्रेटर नोएडा: औद्योगिक विकास (Industrial Development) की राह पर उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब समय आ गया है कि यूपी के एंट्रेपेनर्स को फॉरेन मार्केटिंग में मदद की जाए। इसके लिए अब यूपी का अपना इंटरनेशनल ट्रेड शो (International Trade Show) आयोजित किया जाएगा। इसके पहले संस्करण का आयोजन इसी साल 21 से 25 सितंबर के बीच होगा। यह ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (India Expo Centre & Mart) में आयोजित होगा। यह जानकारी आज उत्तर प्रदेश के एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग, सेरीकल्चर और टेक्सटाइल मिनिस्टर राकेश सचान ने दी। इस अवसर पर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआइ और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल नंदी भी उपस्थित थे। इस ट्रेड शो के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (IEML) ने हाथ मिलाया है।

देश का नया ग्रोथ इंजन है यूपी

राकेश सचान का कहना है कि इस समय भारत का नया ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश ही है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। तभी तो यूपी इस समय की इकोनॉमी देश की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है। राज्य में इंवेस्टर फ्रेंडली नियम बनाए जा रहे हैं। औद्योगिक विकास के लिए जरूरी सभी उपाय किए जा रहे हैं। साथ ही गुड गवर्नेंस भी है। तभी तो हाल ही में आयोजित हुए यूपी इंवेस्टर समिट में 33 लाख् करोड़ रुपये से भी अधिक का निवेश प्रस्ताव आया है। ऐसे माहौल में अब यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

Good News: कोई कॉन्वेंट और वर्ल्ड स्कूल नहीं, देखिए यूपी का एक सरकारी स्कूल जो इतना शानदार है

यूपी के उद्योगपतियों को मिलेगा नया मंच

नंद गोपाल नंदी का कहना है कि प्रदेश में ढेरों ऐसे उद्योगपति और कारीगर हैं, जिनकी चीजें विदेशों में तो बिक रही हैं। लेकिन उन्हें अभी तक पहचान नहीं मिली है। उन्हीं कारोबारियों को आगे लाने, उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने तथा उनके सामानों को विश्व बाजार में भिजवाने के लिए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को कंसेप्चुलाइज किया गया है। यह एक हाइब्रिड ट्रेड शो होगा जिसमें 2000 से भी ज्यादा कारोबारी हिस्सा लेंगे। यह शो बीटूबी और बीटूसी, दोनों होगा। मतलब कि यहां बिजनस की तो बातें होंगी, यहां कारोबारी अपना सामान भी बेच सकेंगे, सीधे ग्राहकों को।

ट्रेड शो का क्या होगा आकर्षण

इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस शो में उत्तर प्रदेश के 2000 से भी ज्यादा मैन्यूफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स को शामिल किया जाएगा। इसमें आपको बनारस की गुलाबी मीनाकारी दिखेगी तो बांदा का सिल्क भी दिखेगा। इसी तरह बनारस और बांदा का शाजर स्टोन कफलिंक, कन्नौज का इत्र, लखनउ की चिकनकारी, मुरादाबाद का ब्रास वर्क, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी भी दिखेगी।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News